Rakesh Jhunjhunwala ने 3 दिन में कमाए 310 करोड़ रुपये

80

 

नई दिल्ली। शेयर बाजार के बिग बुल राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) का नेटवर्थ पिछले दिनों कई गुना बढ़ा है. जिसकी वजह है नज़ारा टेक, टाइटन कंपनी, टाटा मोटर्स जैसे शेयरों में उनका निवेश. Tata Motors के शेयर प्राइस हिस्ट्री को देखें तो राकेश झुनझुनवाला ने सिर्फ तीन कारोबारी सत्र में इस शेयर से 310 करोड़ रुपये कमाए हैं।

6 अक्टूबर 2021 को Tata Motors का शेयर प्राइस 335.60 रुपये था जो सिर्फ तीन कारोबारी सत्र में बढ़कर 417.80 रुपये हो गया. यानी सिर्फ तीन दिनों में टाटा मोटर्स के शेयर 25% तक चढ़ गए थे. राकेश झुनझुनवाला के पास Tata Motors की 1.14% हिस्सेदारी है. इस हिसाब से उन्होंने सिर्फ तीन कारोबारी सत्र में 310 करोड़ रुपये का मुनाफा बना लिया।

 

सोमवार को बीएसई पर यह 7.39 फीसदी की तेजी के साथ 411.25 रुपये पर कारोबार कर रहा था. वहीं टाटा मोटर्स के डीवीआर के शेयर 5 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 201.10 रुपये पर बंद हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here