जयपुर। वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन की शुक्रवार को पाकिस्तान से वापसी की खुशी पर राजस्थान की राजधानी जयपुर समेत कई स्थानों पर जश्न मनाया गया। जयपुर में कई स्थानों पर एकत्रित बड़ी संख्या में लोग टीवी के सामने अभिनंदन की वापसी का उत्सुकता से इंतजार कर रहे थे।
राजधानी जयपुर में युवाओं में जांबाज वायुसेना
राजधानी जयपुर में युवाओं में जांबाज वायुसेना के अधिकारी की वापसी पर खासा उत्साह देखा गया। युवाओं का समूह अलग अलग स्थानों पर तिरंगे झंडे के साथ भारत माता की जय के नारे लगा रहे थे। जयपुर में बड़ी संख्या में लोग अमर जवान ज्योति पहुंचे। हाथ में तिरंगा लेकर लोग सड़कों पर उतरे और अपनी खुशी जाहिर की। इस दौरान लोगों ने एक-दूसरे को मिठाइयां भी बांटी। शेखावटी और बीकानेर में भी लोगो ने जश्न मनाया और आतिशबाजी की। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की बृहस्पतिवार को भारतीय वायुसेना के पायलट को शुक्रवार को वापस भेजने की घोषणा के बाद से बडी संख्या में लोग सुबह से ही टीवी के सामने अभिनंदन की वापसी का उत्सुकतापूर्वक इंतजार कर रहे थे।