back to top

राधा अष्टमी कल, विधि विधान से होगी पूजा

लखनऊ। इस साल राधा अष्टमी 11 सितम्बर, मंगलवार के दिन है। राधा अष्टमी को राधा रानी के जन्मदिवस के रूप में मनाया जाता है। राधा अष्टमी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के 14-15 दिनों बाद मनाई जाती है। पौराणिक मान्यता के अनुसार राधा जी कृष्ण की प्रेयसी हैं, ऐसे में श्रीकृष्ण के भक्त राधा जी का जन्मदिवस भी उतने ही श्रद्धा भाव और आस्था के साथ मनाते हैं। राधा अष्टमी के दिन राधा-कृष्ण के मंदिरों में राधा-कृष्ण की विधि-विधान के साथ पूजा की जाती है और भजन गाए जाते हैं। हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि 10 सितंबर मंगलवार को रात 11 बजकर 11 मिनट से शुरू हो रही है और इस तिथि का समापन 11 सितंबर बुधवार को रात 11 बजकर 46 मिनट पर होगा। उदयातिथि के अनुसार राधा अष्टमी का पावन पर्व 11 सितंबर को मनाया जाएगा।

राधा अष्टमी व्रत में पूजन का शुभ मुहूर्त
आप अगर राधा अष्टमी का व्रत रख रहे हैं, तो आपको 11 बजकर 03 मिनट से दोपहर 1 बजकर 32 मिनट तक राधा अष्टमी की पूजा कर सकते हैं। यह मुहूर्त राधा अष्टमी व्रत के पूजन के लिए शुभ है। राधा अष्टमी की विशेष पूजा में राधा अष्टमी व्रत कथा का पाठ भी करना चाहिए।

राधा अष्टमी व्रत का महत्व
राधा अष्टमी का व्रत करने से राधा जी के साथ श्रीकृष्ण की कृपा भी मिलती है। पौराणिक कहानियों में राधा जी को देवी लक्ष्मी का अवतार माना जाता है। वहीं, राधा जी को प्रेम की अवतार मानकर उन्हें प्रकृति देवी भी कहा जाता है। अपनी आंतरिक शक्ति बढ़ाने के लिए राधा अष्टमी का व्रत महत्वपूर्ण माना जाता है। राधा अष्टमी का व्रत रखने से सारी पीड़ाएं दूर होती हैं और भक्तों की मनोकामनाएं भी पूरी होती है।

राधा अष्टमी पूजा विधि
इस दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठें और स्नानादि से निवृत्त होकर साफ वस्त्र पहनें। इसके बाद सूर्य निकलने पर जल चढ़ाकर व्रत का संकल्प लें। अब मंदिर की सफाई करें और गंगाजल का छिड़काव करें। लकड़ी की चौकी पर लाल या पीला कपड़ा बिछाकर राधा रानी और भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा विराजित करें. अब राधा रानी और भगवान श्रीकृष्ण की पूजा करें। फल और मिठाई का भोग लगाएं. पूजा के बाद घी का दीपक जलाकर आरती करें। अगले दिन पूजा पाठ कर व्रत का पारण करें।

इन चीजों का लगाएं भोग
मालपुआ
आप राधा अष्टमी के दिन मालपुए का भोग अवश्य लगाएं। पुराणों के अनुसार, राधारानी को मालपुए काफी पसंद हैं और भगवान श्रीकृष्ण को भी राधारानी के बनाए मालपुए काफी पसंद आते थे।

रबड़ी का भोग
राधा अष्टमी के दिन आप राधा रानी को रबड़ी का भोग लगा सकते हैं। रबड़ी का भोग किशोरी जी की सबसे पसंद में से एक माना जाता है। इसे आप घर पर आसानी से बना सकते हैं या फिर बाजार से ला सकते हैं।

RELATED ARTICLES

सिंदूर खेला के साथ की गयी मां की विदाई, हुआ विसर्जन

लखनऊ। दुर्गा पूजा पंडालों में एक दूसरे को सिंदूर लगाती और ढाक की धुन पर थिरकती महिलाएं, जय मां दुर्गा के जयकारे से गुंजायमान...

भरत मिलाप और राम राज्याभिषेक प्रसंग देख दर्शक मंत्रमुग्ध

लखनऊ। रविवार को श्री राम लीला समिति ऐशबाग के प्रांगण में स्थित तुलसी मंच पर कार्यक्रम का शुभारम्भ देवताओ की स्तुति के साथ हुआ...

दुर्गा पूजा : पंडालों में गूंजे देवी स्त्रोत, विधि-विधान से हुई संधि पूजा

लखनऊ। लोबान के धुएं से मां की आरती-पूजन के बीच ढाकियों की थाप ने शुक्रवार को शहर में कोलकाता की झलक से रूबरू कराया।...

Latest Articles