पहली रबीउल अव्वल से ही मस्जिदों में जलसों का दौर शुरू हो जाएगा
लखनऊ। इस्लामी माह रबीउल अव्वल का चांद भारत में बुधवार को देखा गया। चांद की तस्दीक मरकजी चांद कमेटी फरंगी के अध्यक्ष एवं काजी-ए-शहर मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली एवं शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ अब्बास नकवी ने की। चांद दिखने के बाद उलमा किराम ने इस्लामी माह रबीउल अव्वल के चांद का ऐलान किया। रबीउल अव्वल की पहली तारीख शुक्रवार 6 सितंबर को है। पैगम्बरे इस्लाम हजरत मुहम्मद की विलादत ईद मिलादुन्नबी त्योहार के रुप में सोमवार 16 सितंबर को अकीदत व एहतराम के साथ मनाया जाएगा। 16 सितम्बर को ही पारम्परिक मदहे सहाबा जुलूस निकाला जाएगा। मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा कि कसरत से अल्लाह की इबादत व कुरआन-ए-पाक की तिलावत करें। दरूदो सलाम का नजराना पेश करें। रोजा रखें। शरीअत के दायरे में रहकर ईद मिलादुन्नबी की खुशियां मनाएं। पहली रबीउल अव्वल से ही मस्जिदों में जलसों का दौर शुरू हो जाएगा। वहीं मदहे सहाबा की तैयारियां भी शुरू दी गई हैं। मुफ्ती अबुल इरफान मियां फरंगी महली ने बताया कि आॅल इण्डिया मोहम्मदी मिशन के तत्वाधान में 16 सितम्बर को दरगाह शाहमीना शाह से निकल कर ज्योतिबा फूले पार्क जाने वाले जुलूस ए मोहम्मदी के संबंध में तैयारियां अन्तिम दौर में हैं।