मुंबई। नेटफ्लिक्स इंडिया पर 28 फरवरी से इजन्ट इट रोमांटिक की स्ट्रीमिंग की जाएगी जिसमें प्रियंका चोपड़ा के साथ रेबेल विल्सन और लियाम हेम्सवर्थ प्रमुख किरदार में नजर आएंगे।
प्रमुख स्ट्रीमिंग कंपनी ने एक बयान में बताया…
प्रमुख स्ट्रीमिंग कंपनी ने एक बयान में बताया कि इस फिल्म में इन तीनों के अलावा एडम डेवीन भी है। यह फिल्म अमेरिका और कनाडा से बाहर अन्य देशों के नेटफ्लिक्स पर भी उपलब्ध होगी। यह प्रियंका चोपड़ा का तीसरा हॉलीवुड प्रोजेक्ट है। इसका निर्देशन टोड स्ट्रास-शुलसन ने किया है और फिल्म की पटकथा इरीन कॉरडिलो, डाना फॉक्स और कैटी सिल्बरमैन द्वारा लिखी गई है।