नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि वह 29 जनवरी को सुबह परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में देश भर के विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों से तनाव-रहित परीक्षा एवं संबंधित पहलुओं पर चर्चा करेंगे। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, प्रिय छात्र, अभिभावक एवं शिक्षक… मैं मंगलवार को सुबह 11 बजे परीक्षा पे चर्चा 2.0 कार्यक्रम में अपके साथ तनाव रहित परीक्षा के बारे में चर्चा करूंगा।
Dear students, parents and teachers,
Tomorrow at 11 AM, we will be discussing stress free examinations during the Pariksha Pe Charcha 2.0 Townhall Programme.
Looking forward to your presence! pic.twitter.com/sOGvm0xJO2
— Narendra Modi (@narendramodi) January 28, 2019
छात्रों, अभिभावकों एवं शिक्षकों से इसमें शामिल होने की अपील
छात्रों, अभिभावकों एवं शिक्षकों से इसमें शामिल होने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि यह प्रौद्योगिकी की ताकत का परिणाम है कि परीक्षा पे चर्चा को देशभर में स्कूलों एवं कालेजों में देखा जा सकेगा । उन्होंने कहा कि यह परीक्षा के लिए कठिन परिश्रम कर रहे छात्रों के साथ एकजुटता प्रदर्शित करने का शानदार मौका है। इस बार विद्यार्थियों के साथ-साथ अभिभावक और शिक्षक भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने वाले हैं। इस बार अन्य देशों के छात्र भी कार्यक्रम में भाग लेंगे।
Thanks to the power of technology, Pariksha Pe Charcha Townhall Programme can be seen in several schools and colleges across India.
This is an excellent opportunity to show solidarity with our hardworking and talented students who are preparing for exams.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 28, 2019