शो का उद्घाटन महापौर ने किया
लखनऊ। शनिवार को सहारा मॉल हजरतगंज में आयुषी फिल्म्स द्वारा निर्मित उत्तराखण्डी फिल्म असगार का भव्य प्रीमियर शो हुआ, इसका शुभारंभ लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल द्वारा किया गया। उत्तराखंड की यह पहली सुपर नेचुरल होर्रर फिल्म है। फिल्म का कथानक एक उत्तराखंडी पहाड़ी गांव पर आधारित है जहां अचानक रहस्यमय मौतों का सिलसिला शुरू होता है। पूरा गांव शासन प्रशासन कोशिश करके भी इस रहस्य को सुलझा नही पाते, मगर आखिरकार गांव की देवी इस रहस्य को जब सुलझती है तो सबके होश उड़ जाते है । उत्तराखंड की संस्कृति व परम्परा को समर्पित यह फिल्म असगार पहले ही देहरादून व दिल्ली में सफलता के कीर्तिमान स्थापित कर चुकी है। आज सहारा मॉल में भी इस फिल्म को देखने के लिए उत्तराखंडी समाज के लोग भारी संख्या में उमड़ पड़े। इस अवसर पर मीडिया प्रभारी हेमंत सिंह गड़िया,ठाकुर सिंह मनराल, नरेंद्र सिन देवड़ी, गणेश जोशी, महेंद्र रावत, सुमन रावत, मोहन सिंह मैना, और प्रेम सिंह फर्स्वाण मौजूद थे। साथ मे निमार्ता सुमन वर्मा, सुरेश वर्मा, श निमार्ता संजय श्रीवास्तव फिल्म के नायक अभिनव चौहान, नायिका मानवी पटेल वरिष्ठ अभिनेता विक्रम बिष्ट सहित उत्तराखंडी समाज के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।