पीआरडी जवान को लोहे की छड़ से पीट-पीटकर हत्या, चौकी से 100 मीटर की दूरी पर हुई वारदात

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में ड्यूटी के दौरान एक पीआरडी (प्रांतीय रक्षक दल) जवान की लोहे की छड़ से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि शनिवार रात पीआरडी जवान रमाकांत तिवारी (58) पर विपिन वर्मा नामक व्यक्ति ने लोहे की छड़ से सिर और चेहरे पर ताबड़तोड़ हमला किया जिससे उसकी मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि यह घटना चितौनी पुलिस चौकी से महज 100 मीटर की दूरी पर हुई। पुलिस ने वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि वर्मा की दिमागी हालत ठीक नहीं है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। सूत्रों ने बताया कि खड्डा थाना क्षेत्र के करदह तिवारी टोला निवासी रमाकांत तिवारी कांस्टेबल आनंद तिवारी और एक अन्य पीआरडी जवान के साथ चितौनी बाजार में तैनात था। इसी दौरान वर्मा की रमाकांत से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी थी। उसके बाद वर्मा ने उस पर हमला कर दिया। रमाकांत ने भागने की कोशिशों की मगर वर्मा ने उसे बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला।

सूत्रों के मुताबिक साथी पीआरडी जवान ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन वर्मा ने उसे भी खदेड़ दिया। जवानों ने तुरंत पुलिस और परिवार को सूचना दी। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि वर्मा मौके पर खड़ा था, जहां से उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया और हथियार जब्त कर लिया गया। पीआरडी के जवान पुलिस थानों, मेलों, यातायात संचालन में सुरक्षा व्यवस्था और विभिन्न कार्यों में पुलिस की सहायता के लिए तैनात किए जाते हैं।

RELATED ARTICLES

दादा राजकपूर को याद करने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा आमंत्रित किए जाने पर गौरवान्वित हूं : करीना

नयी दिल्ली। राज कपूर के परिवार के सदस्यों की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात के एक दिन बाद बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान ने...

घर के बाहर खेल रही 4 साल की बच्ची से पड़ोसी ने किया रेप, गिरफ्तार

बदायूं। उत्तर प्रदेश में बदायूं जिले के थाना इस्लामनगर क्षेत्र में घर के बाहर खेल रही चार साल की बच्ची के साथ पड़ोसी ने...

2024-25 के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि दर घटी, एडीबी ने जारी की रिपोर्ट

नयी दिल्ली। एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने निजी निवेश तथा आवास मांग में उम्मीद से कम वृद्धि के कारण चालू वित्त वर्ष 2024-25 के...

Latest Articles