back to top

पोप ने श्रीलंका में हुए हमले को क्रूर हिंसा करार दिया

कोलंबो। पोप फ्रांसिस ने रविवार को ईस्टर के मौके पर श्रीलंका में हुए हमले को क्रूर हिंसा करार दिया और प्रभावित लोगों के लिए प्रार्थना की। फ्रांसिस ने अपने पारंपरिक ईस्टर संडे भाषण में इस हमले को लेकर अपील भी की।

श्रीलंका में हुए हमले में 160 से अधिक

श्रीलंका में हुए हमले में 160 से अधिक लोगों की जान चली गई। उन्होंने सेंटर पीटर्स बैसिलिका में अपने संबोधन में कहा, प्रार्थना के लिए एकत्र हुए लोगों और निशाना बनाए गए ईसाई समुदाय तथा ऐसी हिंसा के शिकार सभी लोगों के लिए मैं अपनी हार्दिक संवेदना प्रकट करता हूं। उन्होंने कहा, दुखद तरीके से मारे गए सभी लोगों के परिजनों के प्रति मैं संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। मैं घायलों और इस भयावह घटना के फलस्वरूप पीड़ित सभी लोगों के लिए प्रार्थना करता हूं।

Latest Articles