नई दिल्ली। भाजपा के वरिष्ठ नेता और गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा चुनावों में भाजपा की संभावित जीत को ऐतिहासिक करार देते हुए इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मजबूत, दूरदर्शी और पार्टी प्रमुख अमित शाह के गतिशील नेतृत्व का नतीजा बताया।
I thank the people of India for once again giving a decisive mandate to @BJP4India led NDA and reposing faith in Shri @narendramodi’s astute leadership and his vision of New India. Shri Modi is now all set to build a New India. 3/3
— Rajnath Singh (मोदी का परिवार) (@rajnathsingh) May 23, 2019
सिंह ने सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा कि भारत के लोगों ने एक बार फिर मोदी के नेतृत्व में भरोसा दिखाया है और भाजपा नीत राजग को निर्णायक बहुमत दिया है। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से फोन पर बात की और लोकसभा चुनावों में भाजपा नीत राजग को शानदार जीत दिलाने के लिए उन्हें बधाई दी।
This historic victory in the General Elections is the outcome of Modiji’s visionary leadership, Amit Shahji’s dynamism and the hard work of millions of BJP karyakartas on the ground. 2/3
— Rajnath Singh (मोदी का परिवार) (@rajnathsingh) May 23, 2019
सिंह ने कहा, मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व, अमित शाह जी की गतिशीलता और करोड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत के बल पर लोकसभा चुनावों में यह ऐतिहासिक जीत हासिल हुई है। गृह मंत्री ने कहा कि नरेंद्र मोदी अब न्यू इंडिया के निर्माण के लिए तैयार हैं। उल्लेखनीय है कि अब तक के रुझानों के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी अपने दम पर 292 सीट हासिल करते दिख रही हैं। वहीं कांग्रेस के उम्मीदवार करीब 50 सीटों पर आगे चल रहे हैं। राजनाथ सिंह लखनऊ से चुनावी मैदान में हैं और अब तक के रुझानों के मुताबिक वह डेढ़ लाख मत से आगे चल रहे हैं।