आइजोल। मिजोरम सरकार ने केंद्र को सूचित किया है कि राज्य में फॉल आर्मी वॉर्म (एफएडब्लयू) नामक कीट के हमले से किसानों की 20 करोड़ रूपए की उपज का नुकसान होने का अनुमान है। राज्य के एक मंत्री ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
राज्य के कृषि मंत्री सी.लालरिनसांगा ने बताया कि
राज्य के कृषि मंत्री सी.लालरिनसांगा ने बताया कि स्पोडॉपटेरा फुर्गीपेरडा नामक कीट ने 122 गांवों की 1,747.9 हेक्टेयर भूमि पर लगी मक्के की फसल को नुकसान पहुंचाया है। राज्य सरकार ने किसानों की मदद के लिए त्वरित कार्वाई बल का गठन किया ताकि वह इस बीमारी की निगरानी करे और फसल के नुकसान को कम करने के उपाय सुझाए। केंद्र सरकार इस एफएडब्लयू कीट के हमले को लेकर राज्य सरकार को पहले ही चेतावनी दी चुकी थी। यह कीट पड़ोसी बांग्लादेश एवं म्यांमा में इस साल की शुरूआत में नुकसान पहुंचा चुका है। यह कीट दिन के समय मक्का की पत्तियों के नीचे छिप जाता है जिससे कारण इसका पता लगाना मुश्किल हो जाता है।