नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के इस्तीफे पर अड़े रहने की खबरों के बीच सोमवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं अहमद पटेल और केसी वेणुगोपाल ने गांधी से मुलाकात की। सूत्रों के मुताबिक पटेल और वेणुगोपाल तुगलक लेन स्थित गांधी के आवास पहुंचकर उनसे मिले।
यह मुलाकात उस वक्त हुई है जब मीडिया के एक हिस्से में ऐसी खबरें हैं कि राहुल गांधी इस्तीफा देने पर अड़े हुए हैं। दूसरी तरफ, पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष के बारे में मीडिया में आ रही खबरें मनगढ़ंत हैं। इससे पहले पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने एक बयान जारी कर मीडिया एवं अन्य लोगों का आह्वान किया कि वे सीडब्ल्यूसी की बैठक की शुचिता बनाएं रखें और अफवाहों से बचें।
उधर, गांधी से मुलाकात के बाद वेणुगोपाल राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी मिले । गौरतलब है कि 25 मई को कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में गांधी ने इस्तीफे की पेशकश की थी, हालांकि सीडब्ल्यूसी ने उनकी पेशकश को खारिज किया और उन्हें संगठन में सभी स्तर पर आमूलचूल बदलाव के लिए अधिकृत किया।