हैदराबाद। जम्मू कश्मीर में प्लास्टिक बुलेट के इस्तेमाल की सरकारी योजना की खबरों पर एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने सोमवार को केंद्र की राजग सरकार पर हमला बोला।
मीडिया में आई इस खबर पर टिप्पणी करते हुए
मीडिया में आई इस खबर पर टिप्पणी करते हुए ओवैसी ने ट्वीट किया, यह इस सरकार की कश्मीर नीति है । घाटी में अलगाववाद के पीछे अंतर्निहित कारणों की खोज करने की बजाय सरकार नए गैर-घातक हथियारै (जो फिर भी घातक हैं) खोजने की कोशिश कर रही है। हैदराबाद से लोकसभा सांसद उस सर्वदलीय शिष्टमंडल का हिस्सा रह चुके हैं जिसने कश्मीर का दौरा किया था।