नोएडा। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर 24 थाना क्षेत्र के सेक्टर 11 के पास हुए एक सड़क हादसे में कार सवार चार लोगों की मौत हो गई जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हादसा रविवार देर रात करीब दो बजे हुआ और पीड़ित दिल्ली के न्यू कोंडली के निवासी थे।
अपर पुलिस उपायुक्त (एडीसीपी) जोन प्रथम मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि सेक्टर-24 थाने की पुलिस ने हादसे में घायल हुए दिल्ली के न्यू कोंडली निवासी उत्तम की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मिश्रा ने कहा कि उत्तम ने पुलिस को बताया कि रविवार रात को वह अपने दोस्तों मोहित, विशाल, मनीष और हिमांशु उर्फ बिट्टू के साथ नोएडा आए थे तथा वापस दिल्ली लौट रहे थे।
उन्होंने बताया कि घटना के वक्त कार को हिमांशु चला रहा था, तभी रास्ते में सेक्टर-11 स्थित एच ब्लॉक में एक ट्रैक्टर चालक ने उनकी कार में टक्कर मार दी। पुलिस ने बताया कि इस घटना में कार सवार सभी लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने उत्तम के चारों दोस्तों को मृत घोषित कर दिया। शिकायतकर्ता उत्तम का भी अस्पताल में उपचार हो रहा है। एडीसीपी ने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने बताया कि घटना के बाद से ट्रैक्टर चालक फरार है जिसकी तलाश की जा रही है। ट्रैक्टर को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।