लखनऊ। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर सेन्ट्रल बैंक ऑफ़ इण्डिया, लखनऊ में अंचल प्रमुख एके खन्ना के नेतृत्व में राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न खेल और गतिविधियों में बैडमिंटन, कैरम, टेनिस, शतरंज , म्यूजिक चेयर, लूडो आदि खेलों का आयोजन किया गया है।
इससे पूर्व सभी स्टाफ सदस्यों ने खेल और फिटनेस को लेकर शपथ ली। इन खेलों में बैंक के स्थानीय शाखाओं और कार्यालयों के स्टाफ ने हिस्सा लिया। विजेताओं को एके खन्ना, अंचल प्रमुख ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।