back to top

नंद के आनंद भयो, जै कन्हैया लाल की, हाथी घोड़ा पालकी…

श्रीकृष्ण छठी महोत्सव का भव्य समापन, राजनीतिक और फिल्म जगत से कई हस्तियां रही मौजूद

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भगवान श्री कृष्ण की छठी महोत्सव और गुरु पूर्णिमा महोत्सव के दो दिवसीय कार्यक्रम का आज भव्य समापन हुआ । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव,और श्रीमती कुसुम राय और फिल्म जगत से आए अभिनेता शेखर सुमन, प्रीती झंगियानी, प्रवीण डबास, भजन सम्राट अनूप जलोटा और प्रसिद्ध हास्य कवि पद्मश्री सुनील जोगी मौजूद रहे । सभी अतिथियों ने आयोजन की खूब सराहना की । सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि लखनऊ में ऐसे धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन पूरे प्रदेश के लिए गौरव की बात है। ऐसे आयोजन हमें प्रेरणा देते हैं और हमारे बच्चों के अंदर संस्कार विकसित करते हैं ।शिवपाल जी ने आगे कहा कि ऐसे धार्मिक कार्यक्रम हम सभी को सकारात्मक ऊर्जा देते हैं और सही मार्ग प्रशस्त करते हैं। तो वहीं कुसुम राय ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लखनऊवासियों और प्रदेशवासियों का आभार व्यक्त किया । तथा साथ ही प्रीति झंगियानी ने कहा कि लखनऊ से सम्मान पाकर अभिभूत हूं । और भजन सम्राट अनूप जलोटा के संबोधन के दौरान सभी श्रोता भक्तगण झूम उठे और राधे राधे की गूंज पूरे आकाश में सुनाई दी ।
कार्यक्रम के दूसरे दिन आज समापन के अवसर पर मां तुलसी पीठाधीश्वर एवं कथा व्यास श्री तुलसी जी महाराज की कथा का आयोजन किया गया जिसमें श्री कृष्ण की जन्म लीला और नंद उत्सव लीला का रोमांचक मंचन हुआ । इसके दौरान श्री तुलसी जी महाराज ने कहा कि आज भगवान श्रीकृष्ण की छठी महोत्सव पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। जिसके मंचन के दौरान बरसाना, नंदगांव और गोकुल सहित पूरे देश से आई बधाइयां कार्यक्रम के नाम रहीं । इसके दौरान कृष्ण लीला के साथ माता पार्वती और छठी मईया की लीला का भी मंचन किया गया । कार्यक्रम के दूसरे दिन आज भगवान कृष्ण नंद के घर पहुंचे । और नंद का घर भी आकाश भर बधाइयों से भर गया। इसके पश्चात श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं की झांकियां प्रस्तुत की गई । जिसमें बाल गोपाल को झूला झुलाया गया और यशोदा मैया ने काजल लगाकर उनकी नजर उतारी । और कढ़ी चावल के भोग से उनका अन्नपराशन संपन्न हुआ। इस मौके पर रणविजय सिंह, अजय सिंह, अनिल सिंह , डॉक्टर उमंग खन्ना, कीर्ति शुक्ला, विनय कटियार, ऊषा अग्रवाल , सरिता सिंह, मोहित पांडेय, विनोद पवार , सतीश सिंह और भाजपा नेता अनुराग मिश्रा मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

शैल उत्सव अखिल भारतीय मूर्तिकला शिविर आज से

आठ दिवसीय अखिल भारतीय समकालीन मूर्तिकला शिविर 14 से 21 अक्टूबर 2024 तक वास्तुकला योजना संकाय में। लखनऊ। शैल-उत्सव यानि पत्थर की बनी कलाकृतियों का...

टूटा रावण का दंभ, शहर में जगह-जगह जलाए गए पुतले

हर्षोल्लास के साथ मना विजयदशमी का पर्व लखनऊ। आखिरकार रावण का दंभ टूट गया। राम का बाण लगते ही रावण धराशाई हो गया। उसके जमीन...

महिलाओं ने डांडिया व गरबा नृत्य की मनोरम छटा बिखेरी

उड़ान डांडिया उत्सव-2024लखनऊ। सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था उड़ान के तत्वावधान में आज शाम रघुवर मैरिज लॉन चांदन रोड इन्दिरा नगर लखनऊ में आयोजित उड़ान...

Latest Articles