back to top

नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की…

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया श्री राधा सखी का वार्षिकोत्सव

लखनऊ। श्री राधा सखी सेवा परिवार समिति का छठा वार्षिकोत्सव आज मंगलवार को निरालानगर स्थित होटल मे धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर संस्था की संस्थापिका सुषमा अग्रवाल के निर्देशन व संयोजन में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें गोपी गीत मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। कार्यक्रम की शुरूआत श्री गणेश आराधना से किया गया। भजन गायक दीपक सिंह ने नन्द उत्सव पर भजन लल्ला की सुनकर मैं आई यशोदा मैया दे दो बधाई.., नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की.. के गीतों की प्रस्तुति दी।
सुषमा ने राधा जी जनमी आज चालो चालो दर्शन… हे सुन राधिका दुलारी… इक तेरी दया का दान मिले.. गाया तो सभी सखियां भक्त झूम उठे। वही राघवेंद्र सिंह के गोपी गीत निर्देशन में सखियां, कविता, विधि बंसल, निरुपमा, ऊषा अग्रवाल, गीता गुप्ता, शीला सिंह, सरिता, शिखा , पारुल ने भाव प्रस्तुति दी। गोपीगीत संस्थापक अध्यक्ष सुषमा अग्रवाल ने संस्कृत में सुंदर गायन कर वृन्दावन का भाव किया। श्री राधा प्राकट्य उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जिसमे सखियों ने एक दूसरे को बधाई देते हुए श्री राधा जी को रिझाते हुए दिख रही थी। सुनीता, उर्मिला जी, अंजली बंसल, मंजू, अलका जी अनीला जी शरद जी सुनीता शर्मा जी एवं सभी सखियां उपस्थित रहीं। इस अवसर पर अध्यात्मिक पथ प्रदर्शक अपर्णा नेवटिया, भारत भूषण गुप्ता, धनश्याम दास अग्रवाल, शिव बिहारी, अनिल जैन, अमरनाथ अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, द इवेंट हाउस कम्पनी के फाउंडर मुदित अग्रवाल, शिवांस ने कार्यक्रम की व्यवस्था की । वरिष्ठ समाज सेविका संस्थापक अध्यक्ष सुषमा ने बताया कि आगामी कार्यक्रम हमारा 22 दिसम्बर को 5 कन्याओं का पांणिगृहण संस्कार जो कि समिति द्वारा हर वर्ष सम्पन्न किया जाता है निर्धारित है। इसके अलावा समिति द्वारा अनेकों सेवा कार्य वर्ष भर निरंतर होते रहते हैं। इस मौके श्री राधा सखी सेवा परिवार समिति के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

गिरजा के लाला रखियो मेरी लाज रे…सुन श्रोता हुए मंत्रमुग्ध

लखनऊ। सुखकर्ता दु:खहर्ता वार्ता विघ्नाची, नुरवी पुरवी प्रेम कृपा जयाची गणपति की आरती के साथ शनिवार को शहर के विभिन्न स्थानों में बने पंडालों...

झूठ के पुलिंदे से दिखायी पति की शान-ओ-शौकत

नवरस थिएटर ग्रुप की ओर से हास्य नाटक मेरा पति सलमान खान का मंचनलखनऊ। संगीत नाटक अकादमी में शनिवार को नवरस थिएटर ग्रुप की...

जुलूस-ए-मोहम्मदी में औरतों और बच्चों को लाने से परहेज करें

कोर कमेटी की बैठक हुईलखनऊ। आॅल इंडिया मोहम्मदी मिशन के कार्यालय में आसताना-ए-हमीदिया फरंगी महल में शुक्रवार को कोर कमेटी की बैठक हुई। 16...

Latest Articles