मोदी ने सबसे बड़ा काम देश को सुरक्षित करने का किया: अमित शाह

दौसा (राजस्थान)। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे बड़ा काम देश को सुरक्षित करने का किया है। उन्होंने कहा कि मोदी वह नेता हैं, जनता जिनकी 70 साल से राह देख रही थी और जिन्होंने पाकिस्तान को मुहंतोड़ जवाब दिया है।दौसा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा,   मोदी वह नेता हैं जनता जिनकी 70 साल से राह देख रही थी।

ऐसा नेता जो देश की जनता की चिंता करे

ऐसा नेता जो देश की जनता की चिंता करे, देश के गरीबों, किसानों, पिछड़ों के लिए कठोर परिश्रम करे। उन्होंने कहा,   नरेन्द्र मोदी ने सबसे बड़ा काम भारत को सुरक्षित करने का किया है। आपके वोट पर मोदी जी और भाजपा का जो अधिकार बनता है वह मां भारती को सुरक्षित रखने के लिए बनता है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसते हुए शाह ने कहा,   मोदी ने 20 साल में एक भी छुट्टी नहीं ली। वह 24 घंटे में से 18 घंटे काम करते हैं। दूसरी तरफ गठबंधन के नेता राहुल गांधी हैं … थोड़ी गर्मी बढ़ी नहीं कि राहुल बाबा विदेश चले जाते हैं और ऐसे जाते हैं कि मां भी ढूंढ़ती रह जाती है के बेटवा कहां गया। इस अवसर पर किरोड़ी सिंह बैंसला और किरोड़ीलाल मीणा भी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

राष्ट्रीय संगठन एंटी क्राइम एंटी करप्शन ने मनाया सम्मान समारोह

लखनऊ। 9वें उत्तर प्रदेश महोत्सव, सीतापुर रोड, लखनऊ में राष्ट्रीय संगठन एंटी क्राइम एंटी करप्शन ने भव्य सम्मान समारोह का आयोजन राष्ट्रीय संरक्षक दिलीप...

लॉस एंजिलिस : जंगल की आग पर काबू पाने की कवायद तेज, अब तक 26 लोगों की मौत

लॉस एंजिलिस (अमेरिका). अमेरिका के पश्चिमी तटीय लॉस एंजिलिस क्षेत्र में जंगल में लगी आग में मरने वालों की संख्या 24 हो गई और...

इंडिया ओपन : भारत ने सबसे बड़ा दल उतारा, नजरें सात्विक और चिराग पर

नयी दिल्ली। भारत ने मंगलवार से यहां शुरू हो रहे सितारों से सजे इंडिया ओपन सुपर 750 टूर्नामेंट में अपना सबसे बड़ा दल उतारा...

Latest Articles