back to top

शारदीय नवरात्र को लेकर पूजन सामग्री से लखनऊ के बाजार गुलजार

लखनऊ। शारदीय नवरात्र की शुरूआत गुरुवार से हो रही है। नवरात्र को लेकर तैयारी जोरों से हो रही हैं। राजधानी लखनऊ का अमीनाबाद बाजार खरीदारी के मामले में काफी प्रसिद्ध है। यहां पर एक ऐसा बाजार लगता है जहां नवरात्र के समय काफी दुकानें सजती हैं। इस समय बाजार पूरी तरह से गुलजार है, क्योंकि गुरुवार से नवरात्र की शुरूआत हो रही है। अमीनाबाद बाजार में गरीब वर्ग से लेकर मध्यम वर्ग के परिवारों और संपन्न परिवारों के लोग खरीदारी करने के लिए पहुंचते हैं। बाजार में मां की शृंगार सामग्री से काफी रौनक है। बड़ी संख्या में महिलाएं बाजार में खरीदारी कर रही हैं। अमीनाबाद के महावीर दुकान के मालिक महावीर ने बताया कि गुरुवार से नवरात्र के आयोजन शुरू हो रहे हैं, इसके चलते आज काफी भीड़ है। सनातन धर्म के अनुयायी बहुत ही उत्साह के साथ यह पर्व मनाते हैं। ऐसे में बाजार पूरी तरह से माता रानी की शृंगार सामग्री से गुलजार है। मां की प्रतिमाएं, शृंगार व पूजा से संबंधित सभी समान खूब बिक रहे हैं, साथ ही मां के शृंगार के लिए बिछिया, चूड़ी, बिंदी, मेहंदी, महावर, चुनरी, नए वस्त्र और आभूषण हर कोई खरीद रहा है। बातचीत के दौरान महिलाओं ने कहा कि नवरात्र पावन पर्व है। नवरात्र के नौ दिन अलग-अलग स्वरूपों में मां नौ दुर्गा का दिन होता है. मां के लिए चुनरी, बिछिया, मेहंदी, साज सिंगार का सामान, नए वस्त्र व आभूषण इत्यादि खरीद लिया है। महिलाओं का कहना था कि हमेशा से देखते आए हैं कि हमारे माता-पिता नवरात्र मनाते थे। फिर ससुराल आए तो वहां भी नवरात्र श्रद्धा के भाव से मनाया जाता है। इस नौ दिन के लिए घर में कलश स्थापित किया जाता है, पूजा पाठ होता है। मां दुर्गा अलग-अलग स्वरूप में हमारे घर में आती हैं। पूरी तैयारी नवरात्रि को लेकर हो चुकी है। गुरुवार सुबह पंडित को बुलाकर पूरी विधि विधान के साथ कलश स्थापित किया जाएगा। इसके बाद नौ दिन तक पूजा पाठ माता की होती रहेगी। नौ दिन पूरे होने के बाद नवमी के दिन हवन होगा। इसी दिन नौ कन्याओं को भोजन कराया जाएगा।

दुर्गा मंदिरों में सफाई जारी

नवरात्र को लेकर शहर में जहां देवी मंदिरों की सफाई व साज-सज्जा चल रही है। वहीं, पूजा सामग्री की दुकानों से खरीदारी शुरू हो गई है। कलश स्थापना कर नौ दिन तक विशेष पूजा अनुष्ठान करने वालों के लिए पूजा व व्रत की सामग्री भी दुकानदारों ने सजा दी है। वहीं व्रत के दौरान खाने पीने की सामग्री कूटृ के आटे, मखाने, मूंगफली के दानों आदि की बिक्री भी बाजार में जोर शोर से शुरू हो गई है।

फलाहारी में 20 से 25 फीसदी की बढोत्तरी

नवरात्रि पर भी महंगाई का असर पड़ा है। स्थिति ये है कि इस बार व्रत रखने वालों का खर्च भी कुछ ज्यादा होगा। त्योहार पर फलों के रेट आसमान छू रहे हैं। किराने का फलाहार सामान भी बीते नवरात्र के मुकाबले 20 से 25 फीसदी का इजाफा हो गया है। जो नारियल पिछले साल 170 रुपये का मिलता था, वो अब 200 रुपये में मिल रहा है। यही हाल कुट्टू का आटा, सिंघाड़ा आटा का भी है। यही नहीं साबुदाना से लेकर लौंग, छुआरा, मखाना से लेकर किशमिश सभी में आग लगी हुई है। यही हाल पूजन सामग्री का भी है। माता की चुनरी, हवन सामग्री, सुपारी, तिल का तेल सबकी कीमतें आसमान छूट रही हैं।

पिछले साल से इस बार दाम कितने बढ़े

नारियल गोला 170 रुपये पिछले साल इस बार 200
कुट्टू का आटा 95 रुपये पिछले साल इस बार 125
सिंघाड़ा आटा 120 रुपये पिछले साल इस बार 155
लौंग 525 रुपये पिछले साल इस बार 550
छुआरा 225 रुपये पिछले साल इस बार 240
मखाना 620 रुपये पिछले साल इस बार 645
किशमिश 240 रुपये पिछले साल इस बार 260
चिरौंजी 1150 रुपये पिछले साल इस बार 1200
साबूदाना 55 रुपये पिछले साल इस बार 70

फलों के आवक में कोई कमी नहीं
थोक फल मंडी नवीन गल्ला मंडी मड़ियांव के व्यापारी टिंकू सोनकर ने कहा कि फलों के थोक भावों में कोई महंगाई नहीं है। आवक में भी कोई कमी नहीं है। हालांकि खुदरा में दुकानदार दाम बढ़ाकर बेच रहे हैं। नवरात्र में फलों की डिमांड बढ़ने से दाम में 20 से 25 फीसद इजाफा होता है।

RELATED ARTICLES

सिंदूर खेला के साथ की गयी मां की विदाई, हुआ विसर्जन

लखनऊ। दुर्गा पूजा पंडालों में एक दूसरे को सिंदूर लगाती और ढाक की धुन पर थिरकती महिलाएं, जय मां दुर्गा के जयकारे से गुंजायमान...

भरत मिलाप और राम राज्याभिषेक प्रसंग देख दर्शक मंत्रमुग्ध

लखनऊ। रविवार को श्री राम लीला समिति ऐशबाग के प्रांगण में स्थित तुलसी मंच पर कार्यक्रम का शुभारम्भ देवताओ की स्तुति के साथ हुआ...

दुर्गा पूजा : पंडालों में गूंजे देवी स्त्रोत, विधि-विधान से हुई संधि पूजा

लखनऊ। लोबान के धुएं से मां की आरती-पूजन के बीच ढाकियों की थाप ने शुक्रवार को शहर में कोलकाता की झलक से रूबरू कराया।...

Latest Articles