लखनऊ। इस्कॉन मंदिर, बांसमंडी स्थित श्री श्री गौर राधा कृष्ण मंदिर, पुराने इस्कॉन मंदिर, माधव मंदिर में धूमधाम से राधा अष्टमी का त्यौहार मनाया गया। इस अवसर पर नाट्य प्रस्तुति दी गयी, जिसमे राधा रानी के जीवन दर्शन को दर्शाया। राधा रानी के चरण दर्शन के साथ भक्तों ने भोग प्रसाद ग्रहण किया।
मंदिर की वरिष्ठ सदस्या तथा कार्यक्रम संयोजक ने बताया कि भाद्रपद अष्टमी पर बरसाने वाली राधे मां का जन्मदिन भव्यता से मनाया गया। सुबह 4:30 बजे मंदिर के पट खुलते ही मंगला आरती, तुलसी आरती, श्रंगार आरती की गई। राधा रानी का फूलों से श्रंगार किया गया। दूध, दही, घी और शहद इत्यादि से राधा रानी का अभिषेक किया गया। इसके बाद शुरू हुए महाकीर्तन में महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। वृंदावन में राधे राधे, बरसाने वाली राधे जैसे भजनों के बीच ढोल, मृदंग और मंजीरों के मधुर संगीत से राधाकृष्ण का सुमिरन किया गया। 12:30 बजे राधा जी का महाअभिषेक किया गया इसके बाद प्रभु जी को छप्पन भोग का प्रसाद अर्पित किया गया जिसमें 56 से अधिक व्यंजनों का भोग भगवान को लगाया गया। इसके बाद राजभोग महाआरती की गई। तत्पश्चात विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।
द्वादश ज्योर्तिलिंग मंदिर में मना राधारानी का जन्मोत्सव :
मंदिर के पुजारी गुड्डू तिवारी और आकाश मिश्रा ने बताया कि सुबह 10 बजे श्रद्धालु भक्तो ने सामूहिक हरिनाम कीर्तन किया इसके बाद 11 बजे युगल सरकार के चरणों 56 प्रकार का भोग अर्पण किया गया। महिलाओं ने सुंदर सुंदर भजन गाकर और मस्ती में झूमकर भगवान राधा कृष्ण के चरणों में अपनी हाजिरी लगाई। मंदिर में उपस्थित सभी महिलाओं ने नृत्य कर मस्ती में झूमकर एक दूसरे को राधारानी के जन्मोत्सव की बधाई दी। भजन प्रस्तुति के बाद प्रसाद और 56 भोग के प्रसाद का वितरण किया गया।
मिठे रस भरयोरी राधा रानी लगे…
माधव मंदिर में राधा अष्टमी पर भावविभोर हुए भक्त
लखनऊ। डालीगंज स्थित श्री राधा माधव सेवा संस्थान के तत्वधान में बुधवार को श्री माधव मंदिर परिसर में श्री राधा अष्टमी प्राकट्य उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर मन्दिर मे आयोजित भजन संकीर्तन पर भक्त भावविभोर होकर नाचे। राधे राधे , जय श्री राधे के स्वर गूज उठे।
प्रवक्ता अनुराग साहू बताया कि राधा अष्टमी पर्व पर राधा रानी बनारसी वस्त्र, भव्य फूलो का श्रंगार कर अपराहन 12 बजे महाआरती कर राधा रानी पर फूलो की वर्षा कर आलौकित दर्शन हुए। पुजारी लालता प्रसाद द्वारा राधा अष्टमी पर विशेष पूजा अर्चना करने के उपरांत जन्मोत्सव पर राधा रानी के श्रीदर्शन करवाए। पूरे वर्ष में राधा अष्टमी पर्व के दिन राधा रानी के चरणों के दर्शन भक्तो ने दर्शन किया। इस अवसर पर बिहारी लाल साहू, भारत भूषण गुप्ता, ओमकार जयसवाल, गोविंद साहू, श्याम जी साहू, राकेश साहू, माया आनंद, दिनेश अग्रवाल, दीपक मल्होत्रा, अनुराग साहू कार्यक्रम में उपस्थित रहे हैं।