मांडवी फाउंडेशन द्वारा हिन्द नगर पराग रोड शनिदेव मंदिर के पास श्रेया आयुर्वेद एवं पंचकर्म सेण्टर के प्रांगण में निःशुल्क स्वस्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमे खून की जाँच, शुगर की जाँच, हड्डियों की जाँच, वजन आदि का परीछन किया गया
इस शिविर का उद्देश्य विशेषज्ञ डाक्टरों द्वारा जरूरतमंद और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना था। शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने भाग लिया, जिसमें डॉ. विकास सिंह MD, डॉ. सुबोध अस्थाना MD, डॉ. मधुलिका अस्थाना MD एवं डॉ. आशुतोष श्रीवास्तव आदि ने मरीजों की स्वास्थ्य जांच की और मांडवी फाउंडेशन द्वारा मुफ्त दवाइयां प्रदान की गयी । शिविर में सामान्य स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ नेत्र, दंत, हृदय, और त्वचा रोगों से संबंधित परामर्श भी दिया गया।
इस अवसर पर माण्डवी फाउण्डेशन के अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह ने कहा, “हमारा उद्देश्य समाज के प्रत्येक वर्ग तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना है। इस प्रकार के शिविरों से हम गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद करने का प्रयास कर रहे हैं।” शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। मरीजों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे शिविरों से उन्हें अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने में मदद मिलती है।
माण्डवी फाउण्डेशन की टीम में आलोक त्रिपाठी, श्रीप्रकाश शर्मा, आलोक कश्यप, मीनाक्षी देवल, सुधा शर्मा जेसिका सिंह, साक्षी सिंह सुनील कुमार यादव संशकार देवल आदि ने चिकित्सा शिविर में बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। आयोजकों ने बताया कि भविष्य में भी ऐसे और शिविरों का आयोजन किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें।