back to top

मामी मुंबई फिल्म महोत्सव : शबाना आजमी सिनेमा में उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित

मुंबई। मामी मुंबई फिल्म महोत्सव-2024 की शुरुआत फिल्म निर्माता पायल कपाड़िया की फिल्म ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट की स्क्रीनिंग से हुई और इसमें जानी-मानी अभिनेत्री शबाना आजमी को सिनेमा में उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया गया। मुंबई एकेडमी ऑफ मूविंग इमेज द्वारा आयोजित इस फिल्म महोत्सव का आधिकारिक आगाज शुक्रवार शाम को दक्षिण मुंबई के रीगल सिनेमा में हुआ।

मई में कान फिल्म महोत्सव में ग्रां प्री पुररस्कार जीतने वाली पहली फिल्म ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट मुंबई की एक नर्स प्रभा (कानी कुसरुती) के बारे में मलयालम-हिंदी फिल्म है, जिसे लंबे समय से अलग रह रहे अपने पति से एक ऐसा तोहफा मिलता है, जिससे उसका जीवन अस्त-व्यस्त हो जाता है। इसमें उसके साथ रह रही नर्स अनु का किरदार निभाने वाली दिव्या प्रभा की भी कहानी जुड़ी है। प्रभा की सबसे अच्छी दोस्त पार्वती (छाया कदम) एक विधवा है जिसे उसके घर से जबरन निकाल दिया जाता है।

फिल्म महोत्सव में शबाना आजमी को भारतीय सिनेमा में उनके योगदान को देखते हुए जानी-मानी अभिनेत्री वहीदा रहमान ने सिनेमा में उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया। इस महोत्सव में शबाना की ऐतिहासिक फिल्म अर्थ की विशेष स्क्रीनिंग के साथ उनके 50 वर्ष के करियर का भी जश्न मनाया गया। शबाना ने कहा, फिल्म निर्माण में अभिनेताओं को सबसे अधिक प्रमुखता मिलती है क्योंकि वे कैमरे के सामने होते हैं, लेकिन वे जानते हैं कि पर्दे के पीछे एक पूरी टीम होती है जो फिल्म को दमदार बनाने और उसकी कमजोरियां छिपाने पर काम करती है।

इस फिल्म महोत्सव के उद्घाटन समारोह में कबीर खान, विक्रमादित्य मोटवानी, विशाल भारद्वाज, हंसल मेहता और ओनिर जैसे फिल्म निर्माताओं के साथ ही प्रतीक गांधी, श्रेया पिलगांवकर और जिम सर्भ जैसे कलाकार भी शामिल हुए। मुंबई फिल्म महोत्सव 19 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक रीगल सिनेमा और जुहू पीवीआर में आयोजित किया जा रहा है और इसमें 50 से अधिक भाषाओं में 45 से अधिक देशों की 110 से ज्यादा फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी।

RELATED ARTICLES

कैगिसो रबाडा ने जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ा, टेस्ट के शीर्ष रैंकिंग वाले बने गेंदबाज

दुबई। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा बुधवार को जारी आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) पुरुष टेस्ट खिलाड़ी रैंकिंग में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत...

वाहन की टक्कर से बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत

बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में बुधवार को एक अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार पिता-पुत्र की मौत हो गई। पुलिस...

जौनपुर में नाबालिग की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या, जमीन को लेकर हुआ था विवाद

जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में बुधवार को जमीन विवाद को लेकर 17 वर्षीय एक नाबालिग की धारदार हथियार से गला रेतकर कथित...

Latest Articles