महिलाओं ने विश्व शांति व कल्याण के लिए पूजा की
लखनऊ। चौक स्थित 1008 श्रीचंद्र प्रभु दिगंबर जैन मंदिर में मंगलवार को श्रद्धालुओं द्वारा भगवान ऋषभदेव का 11 दिवसीय सहस्त्रनाम विधान किया गया। इसके बाद 1008 भगवान ऋषभदेव का पनडु्कशीला पर 1008 कलशों से अभिषेक हुआ। महिलाओं ने विश्व शांति व कल्याण के लिए पूजा आरधना और आरती की गई। इसके बाद प्रसाद वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में सुनीता जैन, अनीता जैन, मोनी जैन, अंशु जैन, मंत्री अमित जैन, निर्पेंद्र जैन, राजेश जैन, दिलीप जैन समेत अन्य श्रद्धालु उपस्थित रहे।