back to top

Loksabha Election 2019 : कांग्रेस ने बदली राज बब्बर की सीट, अब यहां से लड़ेंगे

लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख राज बब्बर फतेहपुर सीकरी से पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी होंगे। राज बब्बर को फतेहपुर सीकरी से प्रत्याशी बनाया गया है।

पहले उनके मुरादाबाद से चुनाव लडऩे की चर्चा थी

पहले उनके मुरादाबाद से चुनाव लडऩे की चर्चा थी। कांग्रेस ने मुरादाबाद से इमरान प्रतापगढिया को उम्मीदवार घोषित किया है। बब्बर 1999 और 2004 में आगरा सीट से निर्वाचित हुए थे। आगरा की सीट 2008 में सीमांकन के बाद सुरक्षित हो गई थी। बब्बर 2009 में फिरोजाबाद के उपचुनाव में भी विजई हुए थे। उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अशोक सिंह ने भाषा को बताया कि राज बब्बर फतेहपुर सीकरी से पहले चुनाव लड़ चुके हैं और वह इस निर्वाचन क्षेत्र को भलीभांति समझते हैं। बब्बर 2009 के लोकसभा चुनाव में बसपा की सीमा उपाध्याय से 9936 मतों से हार गए थे।

उधर पार्टी सूत्रों ने बताया कि

उधर पार्टी सूत्रों ने बताया कि बब्बर मुरादाबाद सीट को लेकर सहज नहीं थे। इस सीट से भाजपा ने वर्तमान सांसद कुंवर सर्वेश कुमार को प्रत्याशी बनाया है। कुमार ठाकुरद्वारा विधानसभा सीट से पांच बार विधायक भी रहे हैं। लोकसभा चुनावों के लिए जारी प्रत्याशियों की सातवीं सूची में उत्तर प्रदेश की नौ लोकसभा सीटों के उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं। नसीमुद्दीन सिद्दीकी को बिजनौर से प्रत्याशी बनाया गया है। बसपा सुप्रीमो मायावती के कभी बेहद करीबी रहे नसीमुद्दीन ने 2018 में बसपा से नाता तोड़ कांग्रेस का दामन थामा था।

कांग्रेस ने प्रवीन ऐरन को बरेली

कांग्रेस ने प्रवीन ऐरन को बरेली से प्रत्याशी बनाया है। ऐरन 2009 के लोकसभा चुनाव में बरेली से विजई हुए थे। कुख्यात डकैत रहे शिव कुमार पटेल उर्फ ददुआ के छोटे भाई बाल कुमार पटेल को बांदा से उम्मीदवार बनाया गया है। पटेल मिर्जापुर से सपा के सांसद रह चुके हैं। वह हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए हैं। ददुआ 2006 में पुलिस मुठभेड़ के दौरान मारा गया था। त्रिलोकीराम दिवाकर को हाथरस (अनुसूचित जाति) सीट से, प्रीता हरीत को आगरा (अनुसूचित जाति), वीरेन्द्र कुमार वर्मा को हरदोई (अनुसूचित जाति) और गिरीश चंद पासी को कौशाम्बी (अनुसूचित जाति) सीट से प्रत्याशी घोषित किया गया है।

RELATED ARTICLES

घर पर अकेली देख बच्ची को पड़ोसी ने बनाया हवस का शिकार, हालत गंभीर

डिंडोरी (मध्यप्रदेश). मध्यप्रदेश के डिंडोरी जिले में छह वर्षीय बच्ची के साथ बलात्कार करने के आरोप में उसके पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति...

Hariyana : नतीजों से एक दिन पहले हुड्डा ने फिर कहा- न मैं टायर्ड हूं न रिटायर्ड

नयी दिल्ली। हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों से एक दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने फिर कहा कि वह न तो टायर्ड...

मयंक और नीतीश ने कहा, शांतचित्त कप्तान हैं सूर्यकुमार, जो खिलाड़ियों को पूरी आजादी देते हैं

ग्वालियर। मयंक यादव और नितीश कुमार रेड्डी बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत के लिए पदार्पण करने से पहले थोड़ा नर्वस...

Latest Articles