देहरादून। उत्तराखंड में पांचों लोकसभा सीटों पर अपराहन एक बजे तक 41.27 प्रतिशत मतदान हुआ है। प्रदेश के निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, सुबह सात बजे मतदान का समय आरंभ होने से पहले ही मतदान केंद्रों के आगे कतारें लगनी शुरू हो गई थीं और दोपहर एक बजे तक 41.27 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं।
लोकसभा चुनावों के लिए आज पहले चरण का मतदान है।
सभी मतदाताओं से मेरी विनती है कि लोकतंत्र के इस महोत्सव में जरूर हिस्सा लें।
अधिक-से-अधिक संख्या में मतदान करें। पहले मतदान, फिर जलपान!
— Narendra Modi (@narendramodi) April 11, 2019
अपने मताधिकार का प्रयोग किया
प्रदेश की राज्यपाल बेबीरानी मौर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सबसे पहले अपना मत डालने वालों में शामिल रहे। राज्यपाल ने देहरादून के गढी कैंट स्थित शहीद मेख बहादुर गुरूंग कन्या इंटर कालेज में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मुख्यमंत्री रावत ने यहां डिफेंस कालोनी में अपने परिवार के साथ मतदान किया। उत्तराखंड में 37,11,220 महिला मतदाताओं समेत कुल 78,56,268 मतदाता पंजीकृत हैं। प्रदेश की पांचों सीटोंटिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, अल्मोड़ा और नैनीतालपर कुल 52 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। पांचों सीटों पर फिलहाल भाजपा काबिज है लेकिन इस बार भी सभी जगह कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला है।