पेशावर। उत्तर पश्चिम पाकिस्तान की खैबर पख्तूनख्वा की सूबाई सरकार ने हिन्दू समुदाय के लिए श्मशान घाट और ईसाइयों के लिए क्रबिस्तान बनाने के वास्ते कुल साढ़े सात करोड़ रुपए आवंटित किए हैं। सूबाई अधिकारियों के मुताबिक, खैबर पख्तूनख्वा में पांच श्मशान घाटों के निर्माण के लिए कुल 2.4 करोड़ रुपए जबकि सात ईसाई कब्रिस्तान बनाने के लिए 5.1 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं।
खरीद को संबंधित विभाग ने स्वीकृति दे दी
उन्होंने कहा कि पेशावर में श्मशान घाट के लिए आधा एकड़ भूमि और हंगू, बन्नू और डेरा इस्माइल खान तथा नौशेरा जिलों में 0.25-0.25 एकड़ भूमि की खरीद को संबंधित विभाग ने स्वीकृत कर दिया है। पेशावर में ईसाई कब्रिस्तान के लिए 0.75 एकड़ जमीन और मर्दन, कोहट, स्वाबी और दीर लॉअर में 0.62-0.62 एकड़ भूमि को खरीद को संबंधित विभाग ने स्वीकृति दे दी है। जनवरी में सूबाई सरकार ने पेशावर में हिन्दुओं के प्राचीन धार्मिक स्थल पंज तीर्थ को राष्ट्रीय धरोधर घोषित किया था।