बाल वर्ग गायन व कथक नृत्य में कयाना दीक्षित प्रथम

उ.प्र. संगीत नाटक अकादमी में अयोजित प्रतिष्ठित शास्त्रीय संगीत प्रतियोगिता

लखनऊ। उ.प्र. संगीत नाटक अकादमी (संस्कृति विभाग) द्वारा अयोजित प्रतिष्ठित शास्त्रीय संगीत प्रतियोगिता के स्वर्ण जयंती वर्ष में अयोजित संभागीय प्रतियोगता में लखनऊ सम्भाग की नवोदित संगीत प्रतिभाओं द्वारा दूसरे दिन अपनी प्रस्तुतियां दी गईं। अकादमी के अध्यक्ष डॉ जयंत खोत, उपाध्यक्ष सुश्री विभा सिंह एवं निदेशक डॉ शोभित कुमार नाहर ने आमन्त्रित विद्वतजन गुरु उर्मिला शर्मा, डॉ मदन मोहन लाल एवं उस्ताद गुलशन भारती का स्वागत अंगवस्त्रम एवं पौधा प्रदान कर किया। तीन दिवसीय संभागीय प्रतियोगता के दूसरे दिन तबला एवं कथक प्रतियोगता में प्रतिभागियों ने अपने रियाज एवं तबला वादन कौशल का प्रभावशाली प्रदर्शन विद्वतजनों के समक्ष किया। प्रतिभागियों को विद्वतजनों की ओर से कला के निखार हेतु प्रस्तुति के हर पहलू पर ध्यान देने को कहा गया।
बाल वर्ग गायन कथक नृत्य में कयाना दीक्षित प्रथम, ख्याति त्रिपाठी द्वितीय, संहिता कुमारवेलु तृतीय, किशोर वर्ग में समृद्धि मिश्रा प्रथम , शरण्या शुक्ला द्वितीय, अदिति जायसवाल तृतीय , युवा वर्ग में वल्लारी नारायण पाठक प्रथम, श्वेता गुप्ता द्वितीय, किशोर वर्ग तबला में सोहम मिश्रा प्रथम, मृदु नन्दन सनवाल द्वितीय, हिमांशु शर्मा तृतीय स्थान पर रहे। तबला वादन युवा वर्ग में आकांक्षा राय प्रथम, पखावज में अभिषेक शुक्ला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम का संयोजन रेनू श्रीवास्तव ने एवं सहयोग रंजना श्रीवस्तव, आयुष गुप्ता,ने किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन आरजे डॉ सुनील शुक्ल ने द्वारा किया गया। संयोजिका रेनू श्रीवास्तव के अनुसार स्वर्ण जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में इसी वर्ष से प्रारम्भ की गई सुगम संगीत (भजन एवं गजल) की प्रतियोगिताएं कल तीसरे दिवस आयोजित की जाएंगी।

RELATED ARTICLES

संतान की दीघार्यु के लिए विधि विधान से पूजे गए गौरी पुत्र गणेश

पूजा के बाद महिलाओं ने कथा सुनाई लखनऊ। संतान की लम्बी आयु के लिये किया जाने वाला सकट चौथ का व्रत माताओं ने शुक्रवार को...

सुदर्शन मंदिर प्रांगण में तहरी सहभोज का आयोजन

लखनऊ। विश्व हिन्दू परिषद के वार्षिक केंद्रीय कार्यक्रमों में सामाजिक समरसता के क्रम में आज शुक्रवार को विश्व हिन्दू परिषद, शिवाजी नगर प्रखंड द्वारा...

गजल, कुचिपुड़ी व कथक की प्रस्तुति ने समां बांध दिया

संगीत नाटक अकादमी में अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शन कला महोत्सव का आयोजनअंतरराष्ट्रीय समारोह में चमकीं ईशा-मीशा रतन लखनऊ। संत गाडगे जी महाराज प्रेक्षागृह गोमतीनगर लखनऊ में आज...

Latest Articles