नई दिल्ली। हरियाणा के गुरुग्राम में एक परिवार के सदस्यों की कुछ लोगों द्वारा निर्मम पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस ने शनिवार को राज्य की भाजपा सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि मनोहर लाल खट्टर के शासन में जंगलराज कायम हो चुका है तथा आम जनता डरी हुई है।
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने घटना से जुड़ी एक खबर शेयर करते हुए ट्वीट किया, भयावाह, भीड़तंत्र भाजपा राज का पर्याय बन गया है। खट्टर सरकार के जंगलराज में हरियाणा की क़ानून व्यवस्था तार-तार हो गई है। आम नागरिक भयभीत है व नफऱत का माहौल है। उन्होंने दावा किया, ऐसे शर्मनाक दृश्य बताते हैं कि खट्टर राज में मानवता कितनी पिछड़ती जा रही है।