नयी दिल्ली। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने देश में इस्लामी खिलाफत स्थापित करने का मंसूबा पालने वाले अखिल-इस्लामी संगठन हिज्ब-उत-तहरीर के खिलाफ अपनी जांच के सिलसिले में मंगलवार को तमिलनाडु में कई स्थानों पर छापेमारी की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि राज्य में 11 जगहों पर छापेमारी की जा रही है। आतंकवाद रोधी एजेंसी ने इस साल जून में अन्य मामले की जांच के संबंध में कट्टरपंथी संगठन से जुड़े दो लोगों को गिरफ्तार किया था।