दुबई। संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी में एक भारतीय की चैरिटी संस्थान ने रमजान के महीने में सबसे लंबा इफ्तार कराने के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया है।
दुबई में केरल का केंद्र 2,500 लोगों को रोज़ इफ्तार करा रहा है
पीसीटी ह्यूमेनिटी के संस्थापक जोगिंदर सिंह सलारिया ने कहा कि उनकी कंपनी पहल इंटरनेशनल के परिसर में रोजाना शाकाहारी इफ्तार आयोजित होता है। गल्फ न्यूज ने खबर दी है कि चैरिटी संस्था ने शनिवार को अबू धाबी में लॉन्गेस्ट लाइन ऑफ हंगर रिलीफ पेकैज के लिए नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स बनाया।
सलारिया ने एक बयान में कहा, यह हम सब के लिए अविश्सनीय पल है। लोगों की जिंदगी बदलने और उनके चेहरे पर मुस्कुराहट लाने का लंबा सफर रहा है। रिकॉर्ड के अलावा, हमारा मुख्य लक्ष्य लोगों को सेहतमंत रहने के लिए शुद्ध शाकाहारी भोजन देना है और पशुओं को बचाना भी है।