back to top

भारत ने जिहादी आतंकवाद से मुकाबले के लिए श्रीलंका को पूरे समर्थन की पेशकश की

कोलंबो भारत ने जिहादी आतंकवाद के साझा खतरे से निपटने में श्रीलंका को अपने पूरे समर्थन की पेशकश की है। भारत ने  ईस्टर संडे  के दिन श्रीलंका में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों में 11 भारतीयों सहित करीब 260 लोगों के मारे जाने के कुछ दिनों बाद इस पड़ोसी देश से यह पेशकश की है।

एक बयान में कहा कि

यहां भारतीय उच्चायोग ने एक बयान में कहा कि श्रीलंका में भारतीय उच्चायुक्त तरणजीत सिंह संधु ने कैंडी के श्री डलाडा मालीगावा या  सेक्रेड टूथ रेलिक  मंदिर में दो शीर्ष बौद्ध भिक्षुओं से अपनी हालिया मुलाकात के दौरान मौजूदा सुरक्षा स्थिति पर भी चर्चा की।

मौजूदा सुरक्षा स्थिति की चर्चा की

बयान में कहा गया है कि उच्चायुक्त ने महानायके थेरोस के साथ मौजूदा सुरक्षा स्थिति की चर्चा की और जिहादी आतंकवाद के साझा खतरे से निपटने में श्रीलंका को भारत के पूर्ण समर्थन की पेशकश की। बयान में कहा गया कि महानायके थेरोस ने श्रीलंका के प्रति भारत के बेशर्त और मजबूत समर्थन की तारीफ की।

Latest Articles