रुपांतर नाट्य मंच की ओर से आयोजित तीन दिवसीय नाट्य समारोह
लखनऊ। रुपांतर नाट्य मंच की ओर से आयोजित तीन दिवसीय नाट्य समारोह के दूसरे दिन नाटक इंडिया आफ्टर भगत सिंह का मंचन संगीत नाटक अकादमी में किया गया।
नाटक इंडिया आफ्टर भगत सिंह एक सशक्त एकल प्रस्तुति है, जिसे शिवेंद्र सिंह ने लिखा है और शुभम तिवारी द्वारा निर्देशित किया गया है। यह नाटक भगत सिंह की शहादत के बाद भारत के बदलते राजनीतिक और सामाजिक परिवेश को गहराई से खंगालता है। नाटक इस बात पर विचार करता है कि भगत सिंह की विचारधारा आज भी कितनी प्रासंगिक है और कैसे उनके नाम और आदशों का उपयोग विभिन्न राजनीतिक समूह अपने हितों के लिए करते हैं। यह प्रस्तुति भगत सिंह के विचारों को समकालीन दृष्टिकोण से समझने का प्रयास करती है और आधुनिक भारत में उनके आदर्शों के दुरूपयोग को बेनकाब करती है। इस नाटक को द मॉकिंग बर्ड्स, लखनऊ के एक प्रतिष्ठित थिएटर समूह द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है। यह समूह अपने नाटकों के माध्यम से सामाजिक मुद्दों को उजागर करने और शांति व सांस्कृतिक सद्भाव को बढ़ावा देने के लिए प्रसिद्ध है। उनकी प्रस्तुतियों में कला और सामाजिक सक्रियता का अनूठा संगम देखने को मिलता है, जो दर्शकों के दिलों को छू जाता है।