back to top

एक हफ्ते तक मनाया जायेगा आजादी का जश्न

स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर जश्न ए आजादी ट्रस्ट की बैठक संपन्न

लखनऊ। स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर जश्न ए आजादी ट्रस्ट की एक महत्वपूर्ण बैठक होटल फैशन टी वी में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता ट्रस्ट की चेयरपर्सन रजिया नवाज ने की तथा संचालन वामिक खान ने किया।बैठक में सर्व सम्मति से तय किया गया कि पिछले साल की तरह इस बार की एक सप्ताह तक आजादी का जश्न मनाया जायेगा। बैठक को संबोधित करते हुए ट्रस्ट की चेयर पर्सन रजिया नवाज ने कहा कि स्वंतत्रता दिवस हमारे देश का सबसे बड़ा त्यौहार है बस इसी भावना के साथ आजादी का महा उत्सव हम सब मिलकर धूम धाम से मनाएंगे।
बैठक में ट्रस्ट के संस्थापक सदस्य मुतुर्जा अली,अब्दुल वहीद और जुबैर अहमद ने कहा की 15 अगस्त से एक हफ्ते पहले ही हम सब लखनऊ में विभिन्न आयोजन करके आजादी का जश्न मानने की शुरूवात करेंगे।उन्होंने बताया कि हिन्दू, मुसलिम, सिख, ईसाई, जैन, बौद्ध, आदि सभी एक साथ मिलकर आजादी के इस महा उत्सव में शामिल होंगे।साथ ही 15 अगस्त के झंडारोहण में सभी धर्मों के धर्म -गुरु शामिल होकर एकता और अखंडता का संदेश देंगे और राष्ट्रीय पर्व पर देश की खुशहाली और अमन शांति की दुआ भी करेंगे। इस बैठक में ट्रस्ट के अध्यक्ष मुरलीधर आहूजा,महामंत्री निगहत खान,चेयर पर्सन रजिया नवाज, कोषाध्यक्ष वामिक खान, संस्थापक सदस्य अब्दुल वहीद, मुतुर्जा अली, जुबैर अहमद योगगुरु के डी मिश्रा, कुदरत उल्ला खान, वेद व्रत बाजपेई, संजय सिंह, रईस अहमद, महेश दीक्षित, अब्दुल नसीर नासिर, रियाज भाई, प्रिंस आर्या, विमल चौधरी आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

गिरजा के लाला रखियो मेरी लाज रे…सुन श्रोता हुए मंत्रमुग्ध

लखनऊ। सुखकर्ता दु:खहर्ता वार्ता विघ्नाची, नुरवी पुरवी प्रेम कृपा जयाची गणपति की आरती के साथ शनिवार को शहर के विभिन्न स्थानों में बने पंडालों...

झूठ के पुलिंदे से दिखायी पति की शान-ओ-शौकत

नवरस थिएटर ग्रुप की ओर से हास्य नाटक मेरा पति सलमान खान का मंचनलखनऊ। संगीत नाटक अकादमी में शनिवार को नवरस थिएटर ग्रुप की...

जुलूस-ए-मोहम्मदी में औरतों और बच्चों को लाने से परहेज करें

कोर कमेटी की बैठक हुईलखनऊ। आॅल इंडिया मोहम्मदी मिशन के कार्यालय में आसताना-ए-हमीदिया फरंगी महल में शुक्रवार को कोर कमेटी की बैठक हुई। 16...

Latest Articles