हेल्थ। आजकल हर किसी के घर में स्मार्टफोन आसानी से मिल जाएगा. स्मार्टफोन जितना ही हमारे लिए फायदेमंद है उतना ही घातक। ज्यादातर लोगों में स्मार्टफोन पर स्क्रीन देखते हुए खाना खाना या फिर कोई काम करना लोगों की आदत में हैं। लोगों को स्मार्टफोन की इतनी लत लग गई की लोग इसके बिना एक मिनट भी नहीं बिताते हैं। अब आलम यह है कि लोग खाना खाते समय भी अपना फोन नीचे नहीं रखते हैं। खाना खाते वक्त भी लोग अपना फोन हाथ में रखते हैं. लोग फोन पर अलग-अलग चीजें देखते हुए खाना खा रहे हैं।
खासकर बच्चों को ऐसी आदत पड़ जाती है कि अगर फोन चालू कर दिया जाए तो वह बंद हो जाएगा। माता-पिता शायद सोचते हों कि अपने बच्चों का समर्थन करना एक अच्छी आदत है, लेकिन वास्तव में इस तरह से खाने से शरीर बीमारियों का घर बन जाता है। अगर आपका बच्चा भी खाने के लिए फोन देखने की जिद करता है और आपको यह जीत मिलती है, तो समझ लें कि आप उसकी सेहत को खतरे में डाल रहे हैं। खाना खाते समय स्मार्टफोन का इस्तेमाल करना तीन खतरनाक बीमारियों को खुला निमंत्रण है।
फोन देखने से बढ़ता है इन बीमारियों का खतरा
- मधुमेह : जो लोग खाना खाते समय मोबाइल फोन या टीवी देखते हैं उनमें मधुमेह होने का खतरा बढ़ जाता है। किसी भी चीज को देखते समय हम अपना खाना ठीक से नहीं चबाते। जिसके कारण वजन भी बढ़ने लगता है और मेटाबॉलिज्म धीमा हो जाता है, परिणामस्वरूप मधुमेह होने का खतरा बहुत अधिक बढ़ जाता है
- मोटापा : जब आप खाना खाते समय अपने फोन पर ध्यान केंद्रित करते हैं, तो आप भूख लगने की तुलना में अधिक खाने लगते हैं। जिसके कारण आप दिन में कई बार ओवरईटिंग करते हैं। बार-बार ज्यादा खाने से मोटापे की समस्या बढ़ जाती है
- पाचन तंत्र : अगर आप खाना खाते वक्त फोन पर ध्यान देते हैं तो आपका ध्यान फोन पर ज्यादा रहता है, जिससे आप खाना ठीक से चबा नहीं पाते और उसे निगल लेते हैं। इस तरह से खाने से पाचन संबंधी समस्याएं बढ़ती हैं और पेट दर्द और कब्ज जैसी समस्याएं होने लगती हैं।
नोट : यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है। मोबाइल का ज्यादा इस्तेमाल लोगों के लिए हानिकारक हो सकता है।





