सभी दीक्षार्थी बहनों की गोद भराई का कार्यक्रम होगा
लखनऊ। शाश्वत तीर्थ अयोध्या मे आर्यिका माता ज्ञानमती जी के करकमलों से होने वाली आर्यिका दीक्षा समारोह के पूर्व दीक्षार्थियों की भव्य बिनोरी शेभा यात्रा बुधवार को प्रात: 8 बजे श्री जैन धर्म प्रवर्धनी सभा के तत्वाधान मे सभा का मुख्यालय जैन बाग जैन मंदिर डालीगंज से निकाली जायेगी। श्री जैन धर्म प्रवर्धनी सभा के अध्यक्ष विनय कुमार जैन के नेतृत्व में निकलने वाली शोभा यात्रा जैन मंदिर डालीगंज से शुरू होकर डालीगंज पुल तक जाएगी और पुन: डालीगंज मंदिर आएगी वहीं पर सभी दीक्षार्थी बहनों की गोद भराई का कार्यक्रम होगा।
दीक्षार्थी बहनों में आर्यिका दीक्षार्थी क्षुल्लिका दीक्षार्थी शोभा शरद पहाडे, इन्दू जैन, अलका जैन, श्रेया जैन, मधुबाला, राजबाला जैन, रेखा जैन की गोद भराई का कार्यक्रम होगा।