जालौर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को कहा है कि राज्य सरकार किसानों एवं गरीबों के विकास के लिए तत्पर है। गहलोत ने जालौर जिले के सांचौर कस्बे में किसान ऋण माफी योजना की शुरुआत की और चेक बांटे।
इस अवसर पर गहलोत ने कहा
इस अवसर पर गहलोत ने कहा, गरीब तबके की सेवा करना हमारा परम कर्तव्य है। इसके लिए राज्य सरकार ने जनहित में कई महत्वपूर्ण निर्णय किए हैं और किए गए वादों को निभाया है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सकारात्मक सोच के साथ जनहित में कार्य करें।