सुशांत गोल्फ सिटी में हुआ आयोजन
लखनऊ। सुशांत गोल्फ सिटी स्थित सेक्टर तीन में नवरात्रि के पावन पर्व पर माता रानी की चौकी सजाई गई। साथ ही गरबा नाइट के साथ ही डांडिया नृत्य का आयोजन किया गया। जिसमें कमेटी शामिल सारिका जायसवाल, भूमिका सिंह, शालिनी आनंद व टिमसी समेत आसपास की तमाम महिलाओं ने डांडिया डांस किया। गानों पर महिलाएं डांडिया लेकर खूब थिरकते हुई नजर आई। कार्यक्रम का आयोजन श्री श्री मां वैष्णो दरबार कमेटी द्वारा कराया गया। जिसमें महिलाओं के साथ ही पुरुषों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और माता के जयकारों से पूरा पांडाल गूंज उठा। इस मौके पर सुधा जायसवाल, टिमसी चिंदा, दुर्गेश पोरवाल, सोनी जायसवाल समेत सैकड़ों भक्त मौजूद रहे।