चौदह कोसी परिक्रमा पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

127
free medical camp

अयोध्या। कार्तिक मास की अक्षय नवमी पर अयोध्या की शास्त्रीय सीमा की चौदह कोसी परिक्रमा मे धारा रोड पर कलश आयुर्वेदम् देवकाली के विशेष संयोजन से विशाल निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। डाबर आरोग्य चिकित्सालय, अयोध्या मंडल के नाड़ी विशेषज्ञ डा.पंकज श्रीवास्तव के दिशा निर्देश मे वर्ष 2005 से प्रतिवर्ष आयोजित हो रहे चिकित्सा शिविर का शुभारंभ भाजपा अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय मंत्री कमलेश श्रीवास्तव एवं आरोग्य भारती के अवध प्रान्त सह मन्त्री डा उपेन्द्र मणि त्रिपाठी ने भगवान धन्वंतरि के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर किया।

शिविर मे असंख्य श्रद्धालुओं की सेवा हेतु दर्द, बुखार, सर्दी, खांसी, गैस, दस्त आदि रोगों की दवा व चोटिल परिक्रमार्थियों की निःशुल्क मरहम पट्टी करने मे नर्सिंग व फार्मेसी के विद्यार्थी रिंकी पाल, नेहा मौर्या, कीर्ति मौर्या, सुजीत ,कृति पाण्डेय, प्रतिष्ठा गुप्ता, कुतबुननिशा, शालिनी गौरव,साधना मौर्या एवं समाजसेवी सुभाष चंद्र श्रीवास्तव , केके रस्तोगी , अनुभव ,रामगुलाम , ब्लूमिंग किड्स के प्रबंधक विनय निषाद व प्रधानाचार्य रमा उपाध्याय डाबर आरोंग्य चिकित्सालय के प्रबंधक धर्मेंद्र श्रीवास्तव , डाबर आयुर्वेद सहयोगी दीपक सिंह, राजेश यादव आदि ने अपना पूरा सहयोग दिया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here