back to top

कांग्रेस की सीडब्ल्यूसी की पहली बैठक कल, लोकसभा और विधानसभा चुनावों की रणनीति पर होगा मंथन 

हैदराबाद। कांग्रेस की नई कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की पहली बैठक कल यानी शनिवार को यहां होगी जिसमें आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आगे की रणनीति, विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) की एकजुटता को आगे ले जाने, आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों तथा कई अन्य विषयों पर चर्चा होगी।

कांग्रेस ने गत 20 अगस्त को अपनी कार्य समिति का पुनर्गठन किया था जिसमें पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और राहुल गांधी समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल हैं।
कार्य समिति में 39 सदस्य, 32 स्थायी आमंत्रित सदस्य और 13 विशेष आमंत्रित सदस्य शामिल किए गए हैं। इस कार्य समिति में सचिन पायलट और शशि थरूर जैसे नेताओं को पहली बार जगह मिली है।

कांग्रेस कार्य समिति की बैठक 16 सितंबर को होगी और फिर इसके अगले दिन विस्तारित कार्य समिति की बैठक होगी। विस्तारित कार्य समिति की बैठक में कार्य समिति के सभी सदस्यों के अलावा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और कई अन्य वरिष्ठ नेता भाग लेंगे। कार्य समिति की बैठक के बाद 17 सितंबर को हैदराबाद के निकट एक जनसभा भी होगी जिसे पार्टी के शीर्ष नेता संबोधित करेंगे।

सूत्रों का कहना है कि इसमें आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सरकार को घेरने की रणनीति, विपक्षी गठबंधन इंडिया की एकजुटता को आगे ले जाने, संगठन को मजबूत करने तथा कई अन्य विषयों पर चर्चा होगी। सूत्रों ने यह भी बताया कि भारत जोड़ो यात्रा के दूसरे चरण को लेकर भी इस कार्य समिति में चर्चा हो सकती है। माना जा रहा है कि कार्य समिति की बैठक, जनसभा और मार्च के जरिये कांग्रेस तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रचार अभियान का विधिवत आगाज करेगी। राज्य में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है।

कांग्रेस कार्य समिति की बैठक ऐसे समय होने जा रही है जब उसने और दो दर्जन से अधिक विपक्षी दलों ने मिलकर विपक्षी गठबंधन इंडिया का गठन किया है। इंडिया के घटक दलों ने फैसला किया है कि वे अगला लोकसभा चुनाव मिलकर लड़ेंगे और जहां तक संभव हो सकेगा सीटों पर तालमेल करेंगे।

सूत्रों का कहना है कि कार्य समिति की बैठक में इंडिया गठबंधन को और मजबूत करने को लेकर चर्चा हो सकती है।
कार्य समिति की इस बैठक में कुछ महीने बाद पांच राज्यों- मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर भी मंथन होगा।

कांग्रेस की कोशिश है कि इन राज्यों के विधानसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करके लोकसभा चुनाव के लिए अपनी दावेदारी को और मजबूत किया जाए। सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस कार्य समिति की इस बैठक में महंगाई, बेरोजगारी, अर्थव्यवस्था की स्थिति, चीन के साथ सीमा पर तनाव और कथित भ्रष्टाचार के मुद्दों पर सरकार को घेरने की रणनीति पर भी चर्चा हो सकती है।

यह खबर पढ़े- राजस्थान में हर पांच साल पर सरकार बदलने की परंपरा को तोड़ेगी कांग्रेस, सचिन पायलट का बड़ा बयान   

RELATED ARTICLES

हिमाचल के बिलासपुर में बादल फटा, कई वाहन मलबे में दबे

शिमला। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में शनिवार तड़के बादल फटने से कई वाहन मलबे में दब गए और कृषि भूमि को भारी नुकसान...

नेपाल में पशुपतिनाथ मंदिर से लौट रहे भारतीय श्रद्धालुओं की बस पर हमला, कई यात्री घायल

महाराजगंज । काठमांडू स्थित पशुपतिनाथ मंदिर से लौट रही भारतीय श्रद्धालुओं की बस पर नेपाल में चल रहे विरोध प्रदर्शनों के दौरान हमला हो...

ट्रंप के टैरिफ से भारत को नुकसान हो रहा है, नौकरियां खत्म हो रही हैं : शशि थरू

सिंगापुर । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने शुक्रवार को कहा कि अमेरिका द्वारा लगाए गए टैरिफ (शुल्क) का भारत पर असर पड़ा...

Most Popular

फिल्म ‘निशानची’ को प्रमोट करने लखनऊ पहुंचे कलाकार

रूमी गेट पर मस्ती की, चाय-चाट का लुत्फ उठायालखनऊ के प्रतिभा थिएटर में निशानची का पोस्टर लांच लखनऊ। निशानची फिल्म की टीम आज प्रोमोशन के...

इंदिरा एकादशी 17 को, शुभ योग में होगी श्रीहरि की आराधना

पितरों का तर्पण करने से पूर्वज तृप्त होते हैंलखनऊ। सनातन धर्म में पितृ पक्ष का खास महत्व है। यह पक्ष पितरों को समर्पित माना...

भरतजी धर्म, त्याग एवं भातृ प्रेम की प्रतिमूर्ति है

जौं न होत जग जनम भरत को… लखनऊ। त्रिवेणी नगर में हो रही श्रीराम कथा के 6वें दिन श्रीराम वनगमन और भरत चरित्र का गुणगान...

ब्रजेश पाठक ने किया अनसुने सितारे और मैं स्वयं सेवक का विमोचन

नाटककार सुशील कुमार सिंह ने बताया अपना रचना संसार चली रामलीला परम्परा और पौराणिक धारावाहिकों की प्रासंगिकता पर चर्चा लखनऊ। साहित्य ही नहीं, इतिहास-भूगोल, विज्ञान कला...

बीएनए के 12 कर्मचारियों को नौ वर्ष बाद मिला एसीपी का लाभ

संस्कृति निदेशालय के वित्त नियंत्रक कृष्ण कुमार पाण्डेय एसीपी कमेटी के अध्यक्ष थेलखनऊ। भारतेन्दु नाट्य अकादमी के 12 कर्मचारियों को नौ साल के बाद...

रत्ना पाठक शाह, सीमा पाहवा के सशक्त अभिनय से सजा नाटकों का संग्रह

एसएनए में तीन नाटकों का मंचनलखनऊ। एमरन फाउण्डेशन की ओर से संत गाडगे जी महराज प्रेक्षागृह में रंगमंच की शाम सजी। लफ्ज की गठरी-कुछ...

चिड़ियाघर की बाल ट्रेन बंद, बच्चे मायूस

बाल ट्रेन के इंजन में तकनीकी गड़बड़ी आ गई हैलखनऊ। चिड़ियाघर में बाल ट्रेन कई दिनों से बंद हैं। ट्रेन के इंजन में तकनीकी...

प्यार का बल्ब जलाए रहिए, बस फ्यूज होने से बचाए रहिए…

गीत गजलों तरानों का घर लखनऊ… सुनाकर बांधा समां लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय में हिंदी तथा आधुनिक भारतीय भाषा विभाग और सांस्कृतिकी की ओर से कवि...