लखनऊ। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को कहा कि लोकसभा के चौथे चरण का चुनाव निर्णायक साबित होगा। अखिलेश ने ट्वीट किया है, आज का चुनाव आने वाले कल के लिए निर्णायक साबित होगा।
उन्होंने अपील की कि महापरिवर्तन की प्रक्रिया
उन्होंने अपील की कि महापरिवर्तन की प्रक्रिया के चौथे चरण में लोकतंत्र की रक्षा के लिए अपना नागरिक अधिकार एवं दायित्व निभाने के लिए एकजुट होकर महामतदान करें। आज प्रदेश की जिन सीटों के लिए मतदान हो रहा है, वे हैं … शाहजहांपुर (अनुसूचित जाति), खीरी, हरदोई (अनुसूचित जाति), मिश्रिख (अनुसूचित जाति), उन्नाव, र्फूखाबाद, इटावा (अनुसूचित जाति), कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, जालौन (अनुसूचित जाति), झांसी और हमीरपुर।