नोएडा। उत्तर प्रदेश के नोएडा में बसपा विधायक सुरेश कुमार कश्यप की कार को शनिवार रात एक अज्ञात डंपर ने टक्कर मार दी जिससे विधायक और उनके साथी गंभीर रूप से घायल हो गए।
निरीक्षक मनोज कुमार पाठक ने बताया कि
थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पाठक ने बताया कि बसपा विधायक कश्यप अपनी कार में सवार होकर गौर सिटी के पास से गुजर रहे थे, तभी तेजी से आ रहे एक अज्ञात डंपर ने उनकी कार को टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि इस दौरान विधायक और उनके साथ कार में सवार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में बसपा विधायक ने डंपर चालक के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कराया है। पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज करके मामले की जांच कर रही है।