मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने रविवार को बेटी को जन्म दिया है। रणवीर सिंह पापा बन गए हैं. दीपिका को शनिवार दोपहर मुंबई के गिरगांव इलाके में मौजूद एचएन रिलायंस हॉस्पिटल में एडमिट हुई थीं। उनके साथ रणवीर सिंह और परिवार वाले भी मौजूद थे। बता दें, दीपिका ने इस साल 28 फरवरी को सोशल मीडिया पर प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी। उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर लिखा था कि वे सितंबर 2024 में बच्चे को जन्म देंगी।
इस खबर ने उनके फैन्स और फॉलोअर्स के बीच खासी एक्साइटमेंट मचा दी है. अभी तक कपल की तरफ से कोई ऑफीशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है लेकिन उनकी बेटी की आने की खबरें अब चारों तरफ हैं और फैन्स को बच्ची की एक झलक का इंतजार है.
इससे पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की गाड़ी मुंबई के एचएन रिलायंस हॉस्पिटल जाती हुई दिखाई दे रही है. वीडियो के आने के बाद लोगों ने कयास लगाने शुरू कर दिए हैं कि शायद आज ही गुड न्यूज मिल जाएगी. वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर कपल को अभी से बधाई देनी भी शुरू कर दी है.