back to top

जैन समाज का दसलक्षण पर्व 8 से, तैयारियां तेज

ये 10 दिन व्यक्ति के जीवन मे अत्यंत लाभकारी होते हैं
लखनऊ। राजधानी में दिगम्बर जैन समाज के दस दिवसीय दसलक्षण पर्व 8 सितंबर से प्रारंभ हो रहे हैं। जैन मंदिरों मे पर्वाधिराज के स्वागत की तैयारी बहुत जोर शोर से चल रहीं हैं । आज प्रात: इंदिरा नगर स्थित 1008 भगवान महावीर जैन मंदिर मे विराजमान सभी मूर्तियों का मंजन (साफ सफाई का कार्य) बड़े ही जोश के साथ किया गया । सभी भक्तों ने भजनों को गाते हुए मूर्तियों की साफ सफाई मे लगे हुए थे । छोटे छोटे बच्चों के द्वारा भी इस कार्य मे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया गया । जैन मंदिर मे विराजमान मूल नायक महावीर स्वामी की मूर्ति की सफाई के उपरांत ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो भगवान स्वयं धरती पर उतर का विराजमान है और समोशरण मे सभी भक्त बैठ कर देशना सुन रहे हैं ।
जैन समाज के मंत्री अभिषेक जैन ने बताया कि दस दिनों तक चलने वाले इस पर्व मे जैन समाज के सभी लोग कुछ न कुछ त्याग अवश्य करते हैं । जीवन को संस्कारवान बनाने के लिए ये 10 दिन व्यक्ति के जीवन मे अत्यंत लाभकारी होते हैं । सभी जैन इन दिनों मे नियम संयम का पालन करते हैं । श्री जैन ने यह भी बताया की जहां एक ओर व्यक्ति अपने शरीर को डीटआॅक्स कराने के लिए हजारों लाखों खर्च करते हैं वहीं जैन धर्म के पालन करने से व्रत उपवास करने से बिना किसी खर्च के आप अपने शरीर को डीटआॅक्स कर सकते हैं ।
क्षमा से प्रारभ को कर क्षमा पर ही समाप्त होने वाले इस पर्व को जैन समाज बहुत उत्साहित है एवं आपने आराध्य देव शास्त्र एवं गुरु के प्रति अपनी सच्ची श्रद्धा समर्पित करने को तत्पर है ।

RELATED ARTICLES

गिरजा के लाला रखियो मेरी लाज रे…सुन श्रोता हुए मंत्रमुग्ध

लखनऊ। सुखकर्ता दु:खहर्ता वार्ता विघ्नाची, नुरवी पुरवी प्रेम कृपा जयाची गणपति की आरती के साथ शनिवार को शहर के विभिन्न स्थानों में बने पंडालों...

झूठ के पुलिंदे से दिखायी पति की शान-ओ-शौकत

नवरस थिएटर ग्रुप की ओर से हास्य नाटक मेरा पति सलमान खान का मंचनलखनऊ। संगीत नाटक अकादमी में शनिवार को नवरस थिएटर ग्रुप की...

जुलूस-ए-मोहम्मदी में औरतों और बच्चों को लाने से परहेज करें

कोर कमेटी की बैठक हुईलखनऊ। आॅल इंडिया मोहम्मदी मिशन के कार्यालय में आसताना-ए-हमीदिया फरंगी महल में शुक्रवार को कोर कमेटी की बैठक हुई। 16...

Latest Articles