इंदौर। निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनावों की घोषणा के अगले दिन केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सोमवार को कहा कि इस सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है।
एक निजी विद्यालय के उद्घाटन समारोह
कमलनाथ ने यहां राऊ क्षेत्र में एक निजी विद्यालय के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के बाद संवाददाताओं से कहा, लोकसभा चुनावों की घोषणा के साथ ही भाजपा की मोदी सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। उन्होंने कहा, मुझे विश्वास है कि जब चुनाव परिणाम आएंगे, तो देश के मतदाता सन्देश देंगे कि वे मूर्ख नहीं हैं और ठगे जाना नहीं चाहते। सूबे के प्रमुख विपक्षी दल भाजपा के कुछ आला नेताओं ने दावा किया है कि आगामी लोकसभा चुनावों में मोदी सरकार के केंद्र की सत्ता में लौटने के बाद कमलनाथ सरकार अपने आपै गिर जाएगी। इस बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने तंज किया, अब मैं किसी को सपने देखने से तो रोक नहीं सकता।