back to top

जनता का फैसला स्वीकार, मोदी को बधाई: प्रियंका गांधी वाड्रा

नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने लोकसभा चुनाव में पार्टी की हार पर बृहस्पतिवार को कहा कि वह जनता के फैसले का सम्मान करती हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं भाजपा को बधाई देती हैं।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, जनता ने फैसला किया है। इसका पूरा सम्मान करते हैं। मैं प्रधानमंत्री मोदी, भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को बधाई देती हूं। गौरतलब है कि इस चुनाव में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा है। शाम 4 . 30 बजे तक भाजपा ने 542 में से पांच सीटें जीत ली थीं और 294 सीटों पर आगे थी। सात चरण में हुए मतदान में जनता ने विपक्षी गठबंधन को नकार दिया है और रूझानों के अनुसार कांग्रेस पार्टी सिर्फ 50 सीटों पर आगे है।

Latest Articles