सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले मे लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के विरुद्ध फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने से कांग्रेसियों ने आपत्ति जताते हुए पुलिस को नामजद शिकायत दी है। पुलिस ने आईटी अधिनियम की धारा के तहत कार्यवाही करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
एसपी सिटी विनीत भटनागर
एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि नितिन गोयल नाम के व्यक्ति पर अपने फेसबुक अकाउंट से सोनिया गांधी की तस्वीर पोस्ट करते हुए उस पर आपतिजनक भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप है। सहारनपुर के नवादा रोड निवासी प्रकाश चंद सैनी ने थाना सदर बाजार पहुंचकर नितिन गोयल नामक व्यक्ति के विरुद्घ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराते हुए इस यूजर के खिलाफ कार्यवाही ओर इस फोटो को हटाने की मांग की है।