उमंग फाउंडेशन की ओर से नाटक हीरो का मंचन
लखनऊ। उमंग फाउंडेशन की ओर से 45 दिवसीय अभिनय कार्यशाला के अंतर्गत तैयार नाटक हीरो का मंचन सोमवार को किया गया। वाल्मीकि रंगशाला में मंचित हुए नाटक का निर्देशन विकास दुबे ने किया। नाटक में भारत के आम आदमी की कहानी दिखायी गई। जो एक मच्छुआरा है और उसका अपहरण पाकिस्तानी आतंकवादी कर लेते हैं और स्लीपर सेल बनने का दबाव डाला जाता है। मछुआरा उनकी बात नहीं मानता और देश के लिए खुद को समर्पित कर देता है। मंच पर आशुतोष, आर्यन, नीतीश, कुशाग्र, यथार्थ, कशिश, शगुफ्ता व अन्य ने भूमिका निभायी।