11 से शुरू होगा सामूहिक सुंदरकांड पाठ : सपना गोयल

मासिक आध्यात्मिक संगोष्ठी आयोजित
लखनऊ। ईश्वरीय स्वप्नाशीष सेवा समिति की ओर से सनातन ध्वज वाहिका सपना गोयल की अगुवाई में सितम्बर से अब हर महीने अयोध्याजी जन्मभूमि परिसर में मातृ शक्तियों द्वारा सामूहिक सुंदरकाण्ड का पाठ किया जाएगा। यह जानकारी शनिवार 31 अगस्त को स्थानीय भूतनाथ मार्केट के सावित्री प्लाजा में आयोजित मासिक आध्यात्मिक संगोष्ठी और संवाददाता सम्मेलन में सनातन ध्वज वाहिका सपना गोयल ने दी। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की ओर से लखनऊ की ईश्वरीय स्वप्नाशी सेवा समिति की सनातन ध्वज वाहिका सपना गोयल को इसका दायित्व सौंपा गया है। उन्होंने बताया कि बुधवार 11 सितम्बर से वहां सैकड़ों सनातनी महिलाओं द्वारा सामूहिक सुंदरकांड पाठ का सिलसिला शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही जल्द ही अयोध्या में पांच हजार मातृशक्तियों द्वारा सामूहिक सुंदर काठ पाठ का वृहद आयोजन भी करवाया जाएगा।
सनातन ध्वज वाहिका सपना गोयल ने अयोध्या से लखनऊ लौट कर बताया कि उनका प्रयास तो अयोध्या में पांच हजार से अधिक महिलाओं द्वारा सामूहिक सुंदरकांड पाठ का ही था पर प्रभु श्री राम की असीम कृपा और श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र समिति की पहल पर उन्हें मासिक सुंदरकांड पाठ का सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि पहला आयोजन 11 सितम्बर को सुबह 10 बजे से मंदिर परिसर में किया जाएगा। उसमें उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों से सनातनी महिलाएं शामिल होंगी। प्रमुख रूप से लखनऊ, अयोध्या और नैमिषारण्य तीर्थ क्षेत्र की महिलाओं का आवाह्न किया गया है। सपना गोयल ने बताया कि अयोध्याजी जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी द्वारा उनका अंगवस्त्र और प्रसाद देकर अभिनंदन भी किया गया। इसके साथ ही सपना गोयल ने भी सादर आभार प्रकट करते हुए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय का केसरिया पट देकर सम्मान किया।

RELATED ARTICLES

भक्त नरसी ने तोड़े जाति के बंधन : आचार्य रमाकांत

कथा के चौथे दिन भक्त नरसी मेहता का आख्यानराज्य सरकार के मंत्रियों ने लिया व्यास पीठ का आशीर्वादसोमवार को नानी बाई का मायरा के...

अवध महोत्सव : गायिका सीमा विरवानी के गीतों ने समां बांधा

रंगारंग कार्यक्रम के साथ अवध महोत्सव का समापन लखनऊ। लक्ष्मणपुर अवध महोत्सव की अपार सफलता में लखनऊ की जनता का प्यार और सहयोग सदैव याद...

अवधी लोक नृत्य संग कथक ने समां बांधा

-राज्य स्तरीय खादी और पीएमईजीपी प्रदर्शनी तृतीय सांस्कृतिक संध्यालखनऊ। राज्य कार्यालय खादी और ग्रामोद्योग आयोग लखनऊ के तत्वावधान में केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय विशाल खंड...

Latest Articles