दुबई। इराक में दो प्रभावशाली शिया मौलवियों ने चेतावनी दी है कि अमेरिका और ईरान के बीच संभावित युद्ध में उनके देश को घसीटा जा सकता है। उनका कहना है कि इससे इराक युद्ध क्षेत्र में तब्दील हो जाएगा और उसे काफी नुकसान उठाना पड़ेगा।
इराक की राजधानी के अति सुरक्षित ग्रीन जोन में रॉकेट दागे जाने के बाद उनका बयान सामने आया है। यह रॉकेट अमेरिकी दूतावास से एक मील से भी कम दूरी पर गिरा। इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
इराक के लोकप्रिय शिया मौलवी मुक्तदा अल सद्र ने सोमवार को बयान जारी कर कहा कि जो भी राजनीतिक दल अमेरिका – ईरान युद्ध में इराक को शामिल करेगा वह इराक की जनता का दुश्मन होगा।
ईरान समर्थित समूह के नेता कैस अल-खजली ने कहा कि वह उन अभियानों का विरोध करते हैं जो युद्ध के लिए बहाना देता है। अमेरिका – ईरान के बीच बढ़ते तनाव से आशंका पैदा हो गई है कि एक बार फिर इसमें बगदाद को घसीटा जा सकता है।