बच्चों ने चित्रों से दिया सामाजिक संदेश

मतदाता जागरूकता और जल संरक्षण पर हुई चित्रकला प्रतियोगिता
लखनऊ। मतदान देशवासियों का अधिकार और मौलिक कर्तव्य है। इसलिए जरूरी है कि हम अपने मताधिकार का प्रयोग कर देश के विकास में योगदान दें।बाल चित्रकार अक्सा समी की स्मृति में सुरभि कल्चरल ग्रुप द्वारा रविवार को बंसल लॉन विक्रम नगर, मानक नगर में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 2 से 10 तक अलग अलग तीन समूह में हुई प्रतियोगिता में बच्चों ने उत्साह पूर्वक हिस्सा लेने हुए लोक सभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करने के साथ जल संरक्षण का संदेश दिया। प्रतिगिगिता में जूनियर वर्ग में धृति नंदा (प्रथम), शगुन भारती (द्वितीय), अर्षजोत सिंह (तृतीय) स्थान प्राप्त किया। रुद्राक्ष सिंह, तमिष्ठा चैटर्जी को सांत्वना पुरस्कार मिला। जूनियर वर्ग में आराध्या यादव ने (प्रथम), जन्नत अशरफ(द्वितीय) नित्या गुप्ता ने (तृतीय) स्थान प्राप्त किया। संध्या कुमारी और प्रियांशी भारती को सांत्वना पुरुस्कार मिला। सीनियर वर्ग में चमेली ने (प्रथम)अंबिका वर्मा (द्वितीय), मन्नत अशरफ ने (तृतीय) स्थान प्राप्त किया। शाहीन और शुभम कुमार को सांत्वना पुरस्कार मिला। इस अवसर पर मुख्य अतिथि देवेंद्र सिंह यादव जीतू, विशिष्ट अतिथि- प्रधानाध्यापिका शगुफ्ता इकबाल, सहायक अध्यापिका -आलमा बेगम ने सभी विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। विजेताओं का चयन आर्ट एंड क्राफ्ट यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट प्रोफेसर रवि कुमार अग्रहरी ने किया। युवा रचनाकार मोहिनी मिश्रा के सफल संचालन में हुई प्रतियोगिता के सयोंजक शैलेंद्र सक्सेना और सह संयोजक समीउद्दीन रहें।

Latest Articles